Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varalaxmi Sarathkuma love on Prabhas: साहो एक्टर प्रभास के लिए धड़कता है इस एक्ट्रेस का दिल, मिलते ही कर देंगी अपने प्यार का इजहार

Varalaxmi Sarathkuma love on Prabhas: साहो एक्टर प्रभास के लिए धड़कता है इस एक्ट्रेस का दिल, मिलते ही कर देंगी अपने प्यार का इजहार

Varalaxmi Sarathkuma love on Prabhas: फिल्म बाहुबली के करने के बाद प्रभास को लड़किया काफी पसंद करती हैं. साउथ एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार भी प्रभास को काफी पसंद करती हैं. जी हां इन्होंने हाल ही अपने इंररव्यू में कहा कि अगर उन्हें कभी किसी को आई लव यू कहना होगा तो वह प्रभास होंगे.

Advertisement
Varalaxmi Sarathkuma love on Prabhas
  • February 21, 2019 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: फिल्म बाहुबली एक्टर प्रभास सभी के चहते स्टार बन चुके हैं. फिल्म बाहुबली को करने के बाद से इनके फैन्स की तादाद भी बढ़ चुकी है. खासकर लड़कियों में ये तादाद बड़ी है. हाल ही में तमिल एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने प्रभास के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने कहा कि अगर मुझे कभी किसी को आई लव यू कहना पड़ा तो वह प्रभास के लिए होगा. वरलक्ष्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वरलक्ष्मी सरथकुमार के इस इजहार के बाद से अभी प्रभास का कई जवाब नहीं आया है. सभी दर्शक अभी प्रभास के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. बताते चले की प्रभास ने अभी तक शादी नहीं की है. ऐसे में कई बार लडकियां इनसे शादी करने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी हैं. प्रभास ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया हुआ है लेकिन इनके फिल्म बाहुबली के करने का बाद पर नेशनल लेवल तक पहचान मिली.

https://www.instagram.com/p/BqMjEdyDGMJ/

https://www.instagram.com/p/Bke0ltUHA2b/

वरलक्ष्मी सरथकुमार ने एक तरफ प्रभास के लिए अपने दिल की बात कही तो वही अगर इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो पिछले दिनों खबरें थी कि वरलझ्मी एक्टर विशाल को डेट कर ही हैं, लेकिन विशाल ने हाल ही में अनीषा से शादी करने की बाद का खुलासा किया है. वही अगर वरलझ्मी के करियर की बात की जाए तो इन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है.

Tags

Advertisement