Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Valentines Day 2018: ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी के लिए ‘दिलावर खान’ बन गए थे धर्मेंद्र, धर्म बदलने पर मचा था हंगामा

Valentines Day 2018: ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी से शादी के लिए ‘दिलावर खान’ बन गए थे धर्मेंद्र, धर्म बदलने पर मचा था हंगामा

इस वैलेंटाइन डे पर पढ़िए बॉलीवुड की फेमस जोड़ियो की प्रेम कहानी. कहां से हुई थी उनके प्यार की शूरूआत किसे मिला उसका प्यार तो किस के हाथ लगी केवल निराशा. आज बात करेंगे हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी की. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. उनके दो बच्चे थे सनी और बॉबी देओल लेकिन इसके बावजूद हेमा और धर्मेंद्र ने अपने प्यार को शादीं का अंजाम दिया. फिल्म के सेट पर एक शॉट के बीच में ही धर्मेंद्र ने अचानक हेमा मालिनी को प्रपोज़ कर दिया.

Advertisement
Happy Birthday Dharmendra
  • February 4, 2018 6:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैलेंटाइन डे 2018 स्पेशल लव सीरीज में हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी प्यार भरी कहानियों के बारें में बात करेंगे जो अपने समय में काफी चर्चित हुआ करती थी. किसी ने अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़ा तो कोई स्टार अपनी ही कोस्टार के प्यार में इस कदर डूबा कि पहली शादी के होते हुए भी इन बॉलीवुड कपल्स ने दुनिया की परवाह ना करते हुए एक दूसरे के साथ हमेशा के लिए जीने मरने की कसमें वादे निभाए. आज हम ऐसी ही एक लव स्टोरी लेकर आए हैं जो बी टाउन में काफी चर्चा में रही थी.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी: र्फिल्मी करियर पर कामयाबी के मुकाम हासिल करने के साथ ही धर्मेंद्र की जिंदगी में भी कुछ ऐसा हुआ जिसने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. फिल्म ‘सीता और गीता’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच प्यार परवान चढ़ा. हालांकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. उनके भी बच्चे थे लेकिन इन सब की परवाह ना करते हुए दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. ‘सीता और गीता’ के बाद भी दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आए और इसी दौरान फिल्म के एक शॉट के बीच में धर्मेंद्र ने अचानक अपनी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को प्रपोज़ कर दिया.

इनके प्यार के चर्चे हेमा के पिता वीएसआर चक्रवर्ती के परेशानी का सबब बन रही थीं. लेकिन हेमा के लिए धर्मेंद्र से दूर रहना नामुमकिन सा हो गया था. फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने कैमरा मैन से एक सीन को बार-बार शूट करने को कहा. धर्मेद्र इस सीन को बार बार शूट करवाना चाहते थे ताकि वो हेमा के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें. हेमा मालिनी को ऐसी ही ड्रीम गर्ल नहीं कहा जाता था. संजीव कुमार भी हेमा से मन ही मन प्यार करने लगे थे.

संजीव कुमार ने अपने खास दोस्त जीतेंद्र के हाथों हेमा को शादी का प्रपोजल भेजा लेकिन हेमा की मां ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया. हेमा ने संजीव कुमार के साथ शादी से इंकार कर दिया तो खुद जीतेंद्र ने मौका देखकर अपने मन की बात हेमा के सामने रख दी. दरअसल वो खुद हेमा मालिनी के प्यार में डूब चुके थे. 1978 में हेमा मालिनी के पिता की अचानक मौत हो गई. हेमा मालिनी अपने पिता के बेहद करीब थीं और उनकी मौत के बाद वो बेहद अकेली महसूस करने लगी थी. ऐसे वक्त में धर्मेंद्र ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और उनका साथ दिया. यही से हेमा और धर्मेंद्र के सच्चें प्यार की शूरूआत हुईं. बस फिर क्या था हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने का मन बना लिया.

Valentines Day 2018: इस वैलेंटाइन डे देखें बॉलीवुड की ये 10 रोमांटिक फिल्में जो बना देंगी आपके दिन को और भी खास

Valentine Week List 2018: वैलेंटाइन वीक के हर दिन को ऐसे बनाएं अपने पार्टनर के लिए स्पेशल

https://www.youtube.com/watch?v=TPopE3_ycjM

Tags

Advertisement