नई दिल्ली : टीवी की वैशाली ठक्कर की शादी मितेश कुमार से बहुत जल्द होने वाली थी. इस शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर करने का आवेदन भी दिया था.
20 सितम्बर को इंदौर के जिला कलेक्टर कार्यालय में ये आवेदन कर चुके थे. लेकिन एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी ने इस शादी पर भी अपनी बुरी नजर लगा दी थी।
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर दुनिया को छोड़ के जा चुकी हैं। 16 अक्टूबर यानी रविवार के दिन उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दिवंगत अभिनेत्री ने अपने सुसाइड नोट के जरिये अपने जिंदगी के दर्द और मौत की वजह बताई है। एक्ट्रेस ने नोट में लिखा कि पड़ोस में रहने वाला राहुल नवलानी उसे बहुत परेशान करता था.
एक्ट्रेस की बहुत जल्द शादी होने वाली थी लेकिन उसे वो तोड़ना चाहता था। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। मुंबई में शॉपिंग का प्लान था। यहाँ तक कि शादी रजिस्टर कराने के लिए भी एप्लीकेशन दे चुके थे। लेकिन यहाँ भी राहुल ने बीच में ही अड़ंगा डाल दिया था।
वैशाली ठक्कर की शादी मितेश कुमार से बहुत जल्द होने वाली थी. इस शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर करने का आवेदन भी दिया था. 20 सितंबर को इंदौर जिले के कार्यालय में शादी का आवेदन दिए थे।
जिसमें लिखा था- वर- मितेश कुमार, पिता सुरेंद्र कुमार गोर और वधू- वैशाली ठक्कर पुत्री हरभगवन ठक्कर का विवाह अधिनियम धारा 5/15 नियम 9 के तहत 20 सितंबर को प्राप्त हुआ है. इस आवेदन के लिए सारे सबूत भी जमा किए गए थे।
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की ये शादी अरेंज मैरिज थी। लेकिन वैशाली फिर भी इस शादी से बेहद खुश नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस मितेश के साथ यूएस में सेटल होने के सपने देखने लगी थीं. लेकिन उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने यहां भी उनकी (वैशाली ठक्कर) खुशियों पर बुरी नजर लगा दी थी.
मिली खबरों के अनुसार, राहुल ने मितेश से बात कर के ये शादी भी तुड़वाई थी. 15 अक्टूबर को मितेश को शादी की रस्मों के लिए इंदौर आना था. लेकिन वो बहाने करने लगा था. शायद यही वजह थी कि दूसरी बार शादी टूटने का दर्द वैशाली नहीं झेल सकी और आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
Vaishali Takkar Suicide : पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं वैशाली? लेकिन तब..
सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…