Advertisement

Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर की 20 अक्टूबर को होने वाली थी शादी, राहुल ने तुड़वा दी ?

Vaishali Thakkar Suicide नई दिल्ली : टीवी की वैशाली ठक्कर की शादी मितेश कुमार से बहुत जल्द होने वाली थी. इस शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर करने का आवेदन भी दिया था. 20 सितम्बर को इंदौर के जिला कलेक्टर कार्यालय में ये आवेदन कर चुके थे. लेकिन एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी ने […]

Advertisement
Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर की 20 अक्टूबर को होने वाली थी शादी, राहुल ने तुड़वा दी ?
  • October 18, 2022 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Vaishali Thakkar Suicide

नई दिल्ली : टीवी की वैशाली ठक्कर की शादी मितेश कुमार से बहुत जल्द होने वाली थी. इस शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर करने का आवेदन भी दिया था.

20 सितम्बर को इंदौर के जिला कलेक्टर कार्यालय में ये आवेदन कर चुके थे. लेकिन एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी ने इस शादी पर भी अपनी बुरी नजर लगा दी थी।

बहुत जल्द शादी होने वाली थी

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर दुनिया को छोड़ के जा चुकी हैं। 16 अक्टूबर यानी रविवार के दिन उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दिवंगत अभिनेत्री ने अपने सुसाइड नोट के जरिये अपने जिंदगी के दर्द और मौत की वजह बताई है। एक्ट्रेस ने नोट में लिखा कि पड़ोस में रहने वाला राहुल नवलानी उसे बहुत परेशान करता था.

एक्ट्रेस की बहुत जल्द शादी होने वाली थी लेकिन उसे वो तोड़ना चाहता था। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। मुंबई में शॉपिंग का प्लान था। यहाँ तक कि शादी रजिस्टर कराने के लिए भी एप्लीकेशन दे चुके थे। लेकिन यहाँ भी राहुल ने बीच में ही अड़ंगा डाल दिया था।

शादी के लिए किया था आवेदन

वैशाली ठक्कर की शादी मितेश कुमार से बहुत जल्द होने वाली थी. इस शादी को कानूनी तौर पर रजिस्टर करने का आवेदन भी दिया था. 20 सितंबर को इंदौर जिले के कार्यालय में शादी का आवेदन दिए थे।

जिसमें लिखा था- वर- मितेश कुमार, पिता सुरेंद्र कुमार गोर और वधू- वैशाली ठक्कर पुत्री हरभगवन ठक्कर का विवाह अधिनियम धारा 5/15 नियम 9 के तहत 20 सितंबर को प्राप्त हुआ है. इस आवेदन के लिए सारे सबूत भी जमा किए गए थे।

वैशाली ने की आत्महत्या

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की ये शादी अरेंज मैरिज थी। लेकिन वैशाली फिर भी इस शादी से बेहद खुश नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस मितेश के साथ यूएस में सेटल होने के सपने देखने लगी थीं. लेकिन उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने यहां भी उनकी (वैशाली ठक्कर) खुशियों पर बुरी नजर लगा दी थी.

मिली खबरों के अनुसार, राहुल ने मितेश से बात कर के ये शादी भी तुड़वाई थी. 15 अक्टूबर को मितेश को शादी की रस्मों के लिए इंदौर आना था. लेकिन वो बहाने करने लगा था. शायद यही वजह थी कि दूसरी बार शादी टूटने का दर्द वैशाली नहीं झेल सकी और आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

Vaishali Takkar Suicide : पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं वैशाली? लेकिन तब..

सोना खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कहीं त्योहार पर न हो जाएं ठगी का शिकार

Advertisement