Advertisement

Vaishali Takkar Suicide : राहुल देश छोड़ने की फ़िराक में, वैशाली की मां ने कहा- वो बहुत खतरनाक…..

Vaishali Takkar Suicide नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस एक्शन में मोड पर आते दिख रही है। वैशाली को परेशान करने वाले राहुल नवलानी के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करने वाली है। इस बात की पुष्टि इंदौर के कमिश्नर ने की है। राहुल देश छोड़ने की फ़िराक में […]

Advertisement
Vaishali Takkar Suicide : राहुल देश छोड़ने की फ़िराक में, वैशाली की मां ने कहा- वो बहुत खतरनाक…..
  • October 18, 2022 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Vaishali Takkar Suicide

नई दिल्ली : टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस एक्शन में मोड पर आते दिख रही है। वैशाली को परेशान करने वाले राहुल नवलानी के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करने वाली है। इस बात की पुष्टि इंदौर के कमिश्नर ने की है।

राहुल देश छोड़ने की फ़िराक में

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर केस में इंदौर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। एक्ट्रेस को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले राहुल, उनकी पत्नी दिशा और परिवार के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिस जारी करने वाली है। इंदौर पुलिस का कहना है कि राहुल अपने परिवार के साथ बहुत जल्द देश छोड़ने की फिराक में है।

मां ने इंसाफ मांगा

वैशाली ठक्कर की मां ने कहा- राहुल मेरी बेटी को बहुत समय से परेशान कर रहा था। एक्ट्रेस की मां ने राहुल की डर फिल्म में शाहरुख़ खान के प्ले करैक्टर के जैसा बताया है कि देखने में स्वीट और अंदर से उतना ही खतरनाक है। राहुल की वजह से ही वैशाली की जान गई। शादी से एक हफ्ते पहले ही मितेश के साथ एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी अपलोड की थी। यहीं से राहुल को मितेश की जानकारी मिली थी। राहुल ने मितेश को सोशल मीडिया पर मैसेज किया था। वैशाली की मां ने आगे बताया कि सभी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राहुल और दिशा पर हत्या की धारा लगनी चाहिए.

धारा 306 से कुछ नही होने वाला है. अभिनेत्री की मां ने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि, सच सामने लाए और मेरी बेटी को न्याय दिलवाए. यहां तक कि एक्ट्रेस ने 1 सप्ताह पहले अपने दोस्त को आत्महत्या करने से बचाया था विश्वास नहीं हो रहा कि मेरी बेटी ने ही आत्महत्या कर लिया.

एक्ट्रेस अपने आप को शांत रखने के लिए महामृत्युंजय जाप सुना करती थी क्योंकि राहुल हर समय वैशाली को परेशान करता रहता था. लेकिन अंत में राहुल-दिशा से परेशान होकर मेरी बेटी ने फांसी लगा ली. मां ने वैशाली और मीतेश की कोर्ट मैरिज के पेपर भी दिखाए, वैशाली की 20 अक्टूबर को इंदौर कोर्ट में शादी होने वाली थी.

Vaishali Thakkar Suicide: वैशाली ठक्कर की 20 अक्टूबर को होने वाली थी शादी, राहुल ने तुड़वा दी ?

Vaishali Takkar Suicide : पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं वैशाली? लेकिन तब..

Advertisement