मुंबई: वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद पूरा टीवी जगत सदमे में है। 30 साल की उम्र में अभिनेत्री का ऐसा कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है। अब हर कोई एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। वैशाली ठक्कर टेलीविजन के तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी […]
मुंबई: वैशाली ठक्कर की आत्महत्या के बाद पूरा टीवी जगत सदमे में है। 30 साल की उम्र में अभिनेत्री का ऐसा कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है। अब हर कोई एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। वैशाली ठक्कर टेलीविजन के तमाम सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। अभिनेत्री को असली पहचान मिली शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से। इसके साथ ही सोशल मीडिया काफी सक्रिय रहती थी।
आपको बता दें, सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में वैशाली संजना के किरदार में नजर आई थी। दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में बेहद पसंद किया था। इस सीरियल से उन्हें लोकप्रियता भी मिली। फिर वैशाली ये शो छोड़कर ‘ये है आशिकी’ में नजर आई। इसके अलावा उन्होंने ससुराल सिमर, ‘लाल इश्क‘ और ‘विष और अमृत‘ सहित अन्य सीरियल में भी अपने अभिनय का जादू दिखाया। ससुराल सिमर का‘ में उन्होंने अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाया था। जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस नेगेटिव रोल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। साल 2019 में वो टीवी शो ‘मनमोहिनी’ में नजर आई थी।
वैशाली ठक्कर की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो कहा जाता है कि वैशाली ठक्कर की नेटवर्थ लगभग 1 से 3 मिलियन डॉलर के करीब रही। ख़बरों की मानें तो वैशाली हर महीनें लगभग 2-5 लाख रूपए का कलेक्शन करती थी।
करियर के शुरआती दौर में वैशाली एंकर थीं। स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में उन्होंने बतौर संजना एंट्री की थी। साल 2015 में उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई थी। इसके अलावा वह अपने करियर में काफी अच्छा कर रही थीं। बता दें, उन्हीं गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल भी दिया गया था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव