इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी ऊंचाई, घर बैठे देखें फिल्म

मुंबई: इस साल बॉलीवुड की कई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इस साल कुछ फिल्मों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इसी कड़ी में आती है दिग्गज डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई। इस कम बजट में बनी फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन करने में […]

Advertisement
इस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी ऊंचाई, घर बैठे देखें फिल्म

Ayushi Dhyani

  • December 31, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल बॉलीवुड की कई फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इस साल कुछ फिल्मों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इसी कड़ी में आती है दिग्गज डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई। इस कम बजट में बनी फिल्म ने दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी। बहुत से लोग थे जो फिल्म को सिनेमाघर में देखना चाहते थे। जो लोग फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं उनके लिए खुशखबरी है। दरअसल फिल्म को जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा।

यहाँ होगी फिल्म स्ट्रीम

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात को साझा करते हुए लिखा कि ‘फैमिली के साथ साल के सबसे ऐडवेंचरस शुरुआत के लिए रेडी रहिए। ऊंचाई देखने के साथ दोस्ती के रिश्ते को फिर से ढूंढे। वहीं इसका प्रीमियर 6 जनवरी को होगा। ‘

483 स्क्रीन्स में किया गया था रिलीज

फिल्म को पूरे देश में सिर्फ 483 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था । फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा था कि वो फिलहाल इसको लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज करना चाह रहे हैं। लेकिन अगर फिल्म अच्छी कमाई करेगी तो स्क्रीन्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी। बात करे विदेशों की तो फिल्म को 350 स्क्रीन्स के आस-पास ही रिलीज किया गया है।

फिल्म की कहानी

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी चार दोस्तों के बारे में है, इनमें से एक की मौत के बाद बचे तीन दोस्त एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की योजना बनाते हैं। अब इस चढ़ाई के पीछे क्या वजह होती है ? ये तो फिल्म देख कर ही पता चलेगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डोन्जोंग्पा मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में नीना गुप्ता और सारिका भी अहम रोल निभा रहे हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement