Advertisement

Uttara Baokar Death: प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का 79 उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। आपको बता दें पिछले एक साल से बीमारी से जूझ रहीं बावकर ने पुणे के एक हॉस्पिटल में आखरी सांस ली। साथ ही उनके परिवार के करीबी […]

Advertisement
Uttara Baokar Death: प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
  • April 13, 2023 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मशहूर एक्ट्रेस और रंगमंच कलाकार उत्तरा बावकर का 79 उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। आपको बता दें पिछले एक साल से बीमारी से जूझ रहीं बावकर ने पुणे के एक हॉस्पिटल में आखरी सांस ली। साथ ही उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि कल बुधवार (12 अप्रैल) सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक्ट्रेस ने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से अभिनय की शिक्षा ली थी।

कई टीवी शोज में कर चुकी है काम

प्रसिद्ध कलाकार उत्तरा बावकर ने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां का किरदार निभाया है। दरअसल गोविंद निहलानी की फिल्म ‘तमस’ में अपने अभिनय के बाद अभिनेत्री उत्तरा बावकर चर्चा में आई थीं। साथ ही उन्होंने सुमित्रा भावे की फीचर फिल्मों में भी काम किया था। बता दें उन्होंने उड़ान, अंतराल, रिश्ते कोरा कागज, नजराना, जस्सी जैसी कोई नहीं और जब लव हुआ जैसे कई मशहूर टेलीविजन शोज में भी काम किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस का कई दिनों से बीमार रहने के कारण कल 12 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे शहर में निधन हो गया है। यह जानकारी उनके परिवार के करीबी सूत्रों ने दी है।

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement