लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के स्कूल ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स एक बार फिर स्कूल लौट सकेंगे. बता दें, ऐसे बच्चे जो 40 दिन से स्कूल नहीं गए हैं उन्हें ड्रॉपआउट स्टूडेंटस माना जाता है. इसके अलावा और भी कई स्टूडेंट्स अगर किसी भी कारणवश स्कूल नहीं जा पाए हैं. वे अब शारदा स्कीम […]
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के स्कूल ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स एक बार फिर स्कूल लौट सकेंगे. बता दें, ऐसे बच्चे जो 40 दिन से स्कूल नहीं गए हैं उन्हें ड्रॉपआउट स्टूडेंटस माना जाता है. इसके अलावा और भी कई स्टूडेंट्स अगर किसी भी कारणवश स्कूल नहीं जा पाए हैं. वे अब शारदा स्कीम के तहत वापस स्कूल जा सकेंगे. दरअसल ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स के दोबारा एडमिशन पर सरकार उन्हें पढ़ाई के लिए 860 रुपए देगी.
उत्तर प्रदेश के वे सभी स्टूडेंट्स जो पिछले 40 दिनों से किसी भी कारण स्कूल नहीं जा पाएं हैं सरकार की ‘शारदा स्कीम’ के तहत एक बार फिर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इस काम के लिए सरकार ने स्कूलों में शिक्षक की नियुक्ति भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही वे ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स जो दोबारा एडमिशन ले रहे हैं उनके पढ़ाई के खर्च के लिए 860 रुपए भी देने वाली है. इस स्कीम का नाम शारदा रखा गया है और इस पर जोरों-शोरों से काम हो रहा है.
जैसा कि हमने आपको बताया कि ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स वे छात्र कहलाएंगे जो 40 दिनों से किसी भी कारणवश स्कूल नहीं जा सके हैं. वहीं, ऐसे स्टूडेंट्स जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं. ऐसे में राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग से ऐसे सभी छात्रों के विवरण मांगे गए हैं जो 31 अगस्त स्कूल छोड़ चुके हैं. यहाँ, शिक्षकों का योगदान बढ़ जाता है जहां, ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स की जागरूकता बढ़ने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं व ऐसे स्टूडेंट्स का पता लगा रहे हैं जो शारदा स्कीम के तहत अपनी आगे की पढ़ाई जारी कर सकें.
राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा