बॉलीवुड़ डेस्क, मुंबई. उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान की पहली फिल्म जीनियस का आज पहले गाने ‘तेरे फितूर जब से चढ गया रे’ का टीजर रिलीज हो गया है. गाने के टीजर में दोनों स्टार रोमेंटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. टीजर में उत्कर्ष शर्मा इशिता के प्यार में दिवाने नजर आ रहे हैं. गाने के टीजर के साथ ही पूरे गाने की रिलीज के बारे में भी बताया गया है. ‘तेरे फितूर जब से चढ गया रे’ पूरा गाना 12 जुलाई को रिलीज होगा. जीनियस फिल्म के डायरेक्ट अनिल शर्मा हैं
बता दें कि, अनिल शर्मा वहीं डायरेक्टर हैं जिन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ को डायरेक्ट किया था. अनिल शर्मा जीनियस फिल्म से अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लॉन्ट कर रेह हैं. जीनियस फिल्म से इशिता चौहान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. गाने के टीजर में उत्कर्ष शर्मा का बहुत खूबसूरत एंट्री दिखाई है
वहीं इशिता चौहान बहुत सुंदर नजर आ रही हैं. दोनों स्टार कॉलेज स्टूडेंट बने नजर आ रहे हैं. इशिता चौहान साइंस स्टूडेट है जो कॉलेज में उत्कर्ष शर्मा से मिलती हैं. टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म के पहले गाने के बारे में भी बताया गया है. तेरा फितूर गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है.
बता दें कि उत्कर्ष शर्मा गदर फिल्म सनी देओल और अमिषा पटेल के बेटे के रोल में थे. ‘जीनियस’ फिल्म का इससे पहले मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. मोशन पोस्टर में उत्कर्ष एक्शन अवतार में के साथ साथ रोमांटिक अंदाज में बी नजर आये थे. मोशन पोस्टर में केवल अत्कर्ष और इशिता का साइट फेस नजर आ रहा था. लेकिन आज गाने के टीजर में दोनों स्टार की जबरदस्त एंट्री नजर आई है. दोनों स्टार कॉलेज स्टूडेंट के रुप में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.
टीजर को देख कर ये कहा जा सकता है कि एक बार फिर से बॉलीवुड के एक क्यूट लव स्टोरी देखने को मिल रही है. ‘जीनियस’ फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद हैं. तेरे फितूर जब से चढ गया रे गाने के टीजर में पूरे गाने के बारे में भी बताया गया है पूरा गाना कल यानी 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. गाने को बॉलीवुड के रोमांटिक सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. ‘जीनियस’ फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…