बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में एक बार फिर से पुराने गाने के रीमिक्स का दौर चल पड़ा है. हर नई फिल्म में कोई पुराना सांग रीमिक्स के रुप में परोसा जा रहा है. कई बार दर्शक ऐसे सांग्स को काफी पसंद करते हैं तो कई बार निराशा हाथ लगती है. धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल में पुराने मुंगड़ा सांग को रीमिक्स कर फिल्माया गया है. आइकॉनिक सांग मुंगड़ा फिल्म टोटल धमाल में एक स्पेशल डांस नंबर है जिसमें सोनाक्षी सिंहा जलवे दिखातीं नजर आएंगी.
रिलीज के पहले ही ये स्पेशल नंबर विवादों में आ गया है. दरअसल ऑरिजनल मुंगड़ा सांग को लता मंगेशकर ,आशा भोसले और उषा मंगेशकर ने मिलकर गाया था. अब इस गाने के रीमिक्स को सुन उषा मंगेशकर नाराज हो गईं है. उषा मंगेशकर ने कहा है कि इस ऑइकॉनिक गाने को लता मंगेशकर और दोनों बहनों ने बड़े ही मेहनत और प्यार से गाया था लेकिन टोटल धमाल में इसके रीमिक्स में उनकी फीलिग्स की धज्जियां उड़ा दी गईं हैं. उषा मंगेशकर ने ये भी कहा है कि गाने के रीमिक्स के पहले उनलोगों से कोई परमीशन भी नहीं ली गई जो गलत है.
पुराने मुंगड़ा सांग के कम्पोजर राजेश रोशन ने इसपर कहा है कि आजकल म्यूजिक इंडस्ट्री में नया कम और पुराने को रीमिक्स ज्यादा किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म मेकर्स को नए सांग बनाने का कांफिडेंस ही नहीं रहा है. आपको बता दें कि टोटल धमाल, धमाल सीरीज की तसरी फिल्म है. फिल्म में लॉफ्टर और कॉमेडी का ट्रिपल डोज देने की फिल्म मेकर्स बात कह रहे हैं.
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…