September 24, 2024
  • होम
  • 'लापता लेडीज' के ऑस्कर में चुने जानें पर भड़के यूजर्स, बोले-'बेवकूफी भरा फैसला'

'लापता लेडीज' के ऑस्कर में चुने जानें पर भड़के यूजर्स, बोले-'बेवकूफी भरा फैसला'

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : September 23, 2024, 10:19 pm IST

नई दिल्ली : फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने आमिर खान द्वारा निर्मित और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ को आधिकारिक तौर पर ऑस्कर 2025 के लिए चुना है। इस खबर के आने के बाद से सिने प्रेमियों में खुशी का माहौल है।

Laapataa Ladies Twitter Review: किरण रावच्या 'लापता लेडीज'वर प्रेक्षक फिदा, सोशल मीडिया पोस्टद्वारे केलं कौतुक | bollywood news kiran rao and aamir khan film laaptaa ladies twitter review ...

ऑस्कर 2025 में ‘लापता लेडीज’ के प्रवेश पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी जताई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस फैसले के खिलाफ भी हैं। उन्होंने फिल्म को ऑस्कर में भेजने की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और इसे दुखद और मूर्खतापूर्ण बताया है।

13 सदस्यीय चयन समिति ने किया ‘लापता लेडीज’ का चयन

आपको बता दें कि आमिर खान और किरण राव की इस फिल्म में रवि किशन, छाया कदम, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल और प्रतिभा रांटा ने अहम भूमिका निभाई है। जाह्नु बरुआ (असम के निर्देशक) की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए चुना था। लोग इसकी चयन प्रक्रिया से खुश नहीं हैं। लोगों ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी ट्रोल किया है।

एक यूजर ने एक्स पर निशाना साधते हुए लिखा, “ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट को न चुनना बेवकूफी भरा फैसला है, यह एक ऐसी फिल्म है जिसने कान्स ग्रैंड प्रिक्स जीता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई और जिसकी पहले से ही काफी प्रशंसा हो रही है, लेकिन इसे हमारे आधिकारिक चयन के तौर पर नहीं चुना गया। मुझे लापाटा लेडीज बहुत पसंद आई।”

All We Imagine as Light' Sets Indian Oscar-Qualifying Run

एक यूजर ने टिप्पणी की, “यह वाकई दुखद है। एक ऐसी फिल्म जिसे निश्चित रूप से ऑस्कर नामांकन मिल सकता था, वह हार गई और #लापता लेडीज को चुना गया। उम्मीद है कि दूसरे देश इस फिल्म #AllWeImagineAsLight को ऑस्कर में ले जाएंगे।”

 

 

यह भी पढ़ें:-

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें