अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने Shahrukh Khan से की मुलाकात, शेयर कीं तस्वीरें

नई दिल्ली: भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कल मंगलवार (16 मई) को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से मुंबई में उनके आवास मन्नत में मुलाकात की। इस बीच दोनों ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा दुनियाभर में पड़े बॉलीवुड के प्रभाव पर चर्चा भी की।

Is it time for my Bollywood debut? 😉 Had a wonderful chat with superstar @iamsrk at his residence Mannat, learning more about the film industry in Mumbai and discussing the huge cultural impact of Hollywood and Bollywood across the globe. #AmbExploresIndia pic.twitter.com/SLRQyhhn8C

— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) May 16, 2023

सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल इस बात की जानकारी एरिक गार्सेटी ने खुद सोशल मीडिया पर दी है। एरिक गार्सेटी ने ट्वीट कर लिखा- क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का वक्त है? बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनके घर मन्नत में शानदार बातचीत हुई, मुंबई में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में और जानने और विश्वभर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के विशाल सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की।

साबरमती आश्रम भी गए थे एरिक गार्सेटी

बता दें, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी इससे पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम पहुंचे थे, जहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस बीच गार्सेटी आश्रम में ‘चरखा’ चलाते भी नजर आए थे। वहीं किंग खान के घर मन्नत में अक्सर विदेशी मेहमान उनसे मिलने आते रहते हैं। इतना ही नहीं शाहरुख खान भी उनकी मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Tags

aaj ki khabarambassador to indiaaryan invasion theoryaryan migration theorybarkha dutt interviewbarkha dutt latest interviewdonbasEric Garcettieric garrettguneet monga barkha dutt
विज्ञापन