Advertisement

Urvashi Rautela Stunt Video : शीशे के फ्लोर पर लेटकर उर्वशी ने बनवाया डेयरिंग VIDEO, खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Urvashi Rautela Stunt Video नई दिल्ली, Urvashi Rautela Stunt Video उर्वशी की एक वीडियो देख आप भी दाँतों तले चने चबाने लगेंगे. वीडियो में एक्ट्रेस एक काच के फर्श पर लेटी नज़र आ रहीं हैं. इसे देख फैंस इंटरनेट पर कई रिएक्शन दे रहे हैं. उर्वशी का ये बोल्ड वीडियो आज उर्वशी का नाम बॉलीवुड […]

Advertisement
Urvashi Rautela Stunt Video : शीशे के फ्लोर पर लेटकर उर्वशी ने बनवाया डेयरिंग VIDEO, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
  • January 19, 2022 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urvashi Rautela Stunt Video

नई दिल्ली, Urvashi Rautela Stunt Video उर्वशी की एक वीडियो देख आप भी दाँतों तले चने चबाने लगेंगे. वीडियो में एक्ट्रेस एक काच के फर्श पर लेटी नज़र आ रहीं हैं. इसे देख फैंस इंटरनेट पर कई रिएक्शन दे रहे हैं.

उर्वशी का ये बोल्ड वीडियो

आज उर्वशी का नाम बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में लिया जाता है. इन सब के अलावा उनका एक बोल्ड लुक अब सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच चर्चा का विषय है. भले ही उन्हें बहुत ज़्यादा फिल्मों में न देखा गया हो पर अपने इंटरनेशनल प्रेजेंटेशन से उर्वशी अपने फैंस की सराहना लेती रहती हैं. इसके साथ उनके लुक्स के भी चर्चे होना अब आम है.

अपनी इन्ही चर्चाओं को एक कदम आगे बढ़ाते हुए उर्वशी ने इस बार एक रोमांचक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने काच के फर्श पर लेट कर अपनी तस्वीर बहुत ऊंचाई से साझा की है. इस फर्श से नीचे का नज़ारा देखने लायक है.

फैंस बोले- रूंह काँप गयी

वीडियो में भी उर्वशी बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में देखी जा सकती हैं. उन्होंने बड़े ग्लासेस से अपना लुक और निखारा है. वीडियो कको िंस्त्सागराम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “अनुभव. चीजें. मेरे वंडरलस्ट ने मुझसे ये करवाया”. पोस्ट पर अब तक 1 लाख 70 हज़ार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं.

वीडियो पर तरह-तरह के कमैंट्स भी आ रहे है. किसी ने लिखा है, कि ‘आपके स्टंट को देख कर मेरी रूह काँप गयी’. तो कोई उनकी दिलेरी की तारीफ़ करता भी नज़र आ रहा है.

Akhilesh Yadav will contest Election: अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement