Rishabh Pant से मिलने अस्पताल पहुंची Urvashi Rautela, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली : ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. फ़िलहाल भारतीय क्रिकेटर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. इस समय मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. उन्हें देहरादून से यहां एयरलिफ्ट कर शफ्ट किया गया है. इसी बीच उर्वशी रौतेला की एक और पोस्ट चर्चा में आ गई है. इस पोस्ट में अभिनेत्री ने ऋषभ पंत के उसी अस्पताल की तस्वीर साझा की
है जहाँ वह इलाज करवा रहे हैं.

क्रिप्टिक पोस्ट से होने लगी चर्चा

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद कुछ ऐसा साझा किया हो जिसकी चर्चा होने लगी है. उन्होंने 30 दिसंबर के दिन भी अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में प्रेयिंग लिखा था. इसका मतलब है प्रार्थना कर रही हूँ. इसे भी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से जोड़ा जा रहा था. इस बार अभिनेत्री ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उसी अस्पताल की तस्वीर साझा की है जहां इस समय ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. हालांकि कई यूज़र्स ने इसपर नाराज़गी भी जताई है.

Such a Cheap Tricks For Fame . He is Not Well went Through a Major accident . This is Not entertainment anymore this is mental Harassment !#RishabhPant #UrvashiRautela pic.twitter.com/R3VzCKAxb0

— Tanay (@tanay_chawda1) January 5, 2023

भड़के यूज़र्स 

एक महिला ने उर्वशी की इस स्टोरी को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फेम के लिए ऐसी सस्ती तरकीबें। ऋषभ ठीक नहीं है और एक बड़े हादसे से गुजरे हैं. यह अब मनोरंजन नहीं है बल्कि यह मानसिक उत्पीड़न है!’

डीडीसीए ने दिया ये बयान

शनिवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत ने बताया था कि वह दुर्घटना के समय पनी कार को गड्ढों से बचाने की कोशिश कर रहे थे.आगे श्याम शर्मा ने भारतीय क्रिकेटर के स्वास्थ्य की जानकारी भी दी और बताया, ‘वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं. BCCI की मेडिकल टीम अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. बीसीसीआई इस बात पर विचार करेगा कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए कहीं और स्थानांतरित किया जाना है या नहीं. पंत ने मुझे बताया कि उन्होंने गड्ढे से बचने की कोशिश की, उसी दौरान हादसा हुआ.’

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबला आज, सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

IND vs SRI: श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Tags

Bollywood newsKokilaben Dhirubhai Ambani hospitalrishabh pantrishabh pant accidentrishabh pant car accidentRishabh Pant Health Updatesrishabh pant newsRishabh Pant urvashi rautelaUrvashi RautelaUrvashi rautela Mumbai
विज्ञापन