नई दिल्ली : उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से काम अपने फैशन सेंस से अधिक सुर्खियों में रहती हैं. उनके फैशन सेंस को कई हॉलीवुड स्टार्स से मैच किया जाता है. इस बार भी उनकी एक ख़ास ड्रेस को लेकर चर्चा हो रही है. इस ड्रेस को उन्होंने फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 इवेंट में पहना जिसकी कीमत जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 19 नवंबर को फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 का आयोजन हुआ था. इस दौरान कई बड़े कलाकार नज़र आए लेकिन सबकी नज़रें जिस कलाकार पर रुकीं वह उर्वशी रौतेला थीं. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने फैशन और ड्रेस से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। अवार्ड्स शो में उन्होंने जो ड्रेस पहनी ये ना सिर्फ खूबसूरत थी बल्कि ये बेशकीमती भी है. जानकारी के अनुसार इस ड्रेस को Irena Soprano के “Sol Angelann by Irena Soprano” ने डिज़ाइन किया है. खलील जीन ने उन्हें इस ड्रेस में स्टाइल किया है. उर्वशी इस लुक में बेहद ख़ास दिखाई दे रही थीं.
उर्वशी के लुक की बात करें तो उन्होंने इस दौरान ट्यूब टॉप लॉन्ग बॉडी कॉन ड्रेस पहनी थी. पिंक कलर की इस ड्रेस के ऊपर शिमर था और लोवर पेयर में उससे जुड़ा पिंक फर उन्हें बार्बी लुक दे रहा था. स्मोकी आईशैडो, न्यूट्रल लिप कलर, ब्रिलियंट हाइलाइटर, क्रिस्प कंटूर और दीप्तिमान रंगत के साथ वह किसी डिज़्नी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. उर्वशी ने अपने इस लुक में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की हैं. इन तस्वीरों को भी उनके फैंस काफी प्यार दे रहे हैं.
सबसे ख़ास बात तो ये है कि उर्वशी को इस तरह सजने के लिए पूरे 50 लाख रुपये खर्च करने पड़े. हालांकि अभिनेत्री के लिए ये पैसे कुछ ज़्यादा भी नहीं हैं. वर्कफ़्रंट की बात करें तो उर्वशी ने हाल ही में पुष्पा 2 के निर्माता के साथ दक्षिण भारतीय सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ एक्शन कॉमेडी “वॉल्टेयर वीरैय्या” साइन की है. इसके अलावा अभिनेत्री जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में नज़र आएंगी.
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…