Urvashi Rautela latest photo: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर बोल्ड हॉट और सुंदर फोटो शेयर करती नजर आती हैं. उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम पर एक बार फिर लेटेस्ट फोटो शेयर की. जिसे लेकर यूजर ने अभिनेत्री को ट्रोल किया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस उर्शवी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन उर्वशी रौतेला अपनी हॉट सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती नजर आती हैं. इसी राह में उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर बोल्ड फोटो शेयर किया है. जहां वह अजीबोगरीब लुक में दिखाई दीं. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को ट्रोल होना पड़ा.
दरअसल उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसमें वह स्वीम सूट में नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने हाथ में धनुष ले रखा है, जिसे लेकर यूजर ने कहा कि दिवाली पर आप क्या दशहरा मना रही हो क्या. वहीं एक यूजर ने हाथ में धनुष लिए खड़ी एक्ट्रेस से कहा कि कहां मारोगी. बता दें इससे पहले भी उर्वशी रौतेला कई फोटोज को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=qeik7dpR1OM
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला उत्तराखंड की रहने वाली हैं. जिन्होंने स्कूल से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उर्वशी रौतेला महस 17 साल की उम्र में ही मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का भी ताज अपने सिर पर सजाया. इतना ही नहीं 2015 में उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था.
https://www.instagram.com/p/Bp6oR0RA5Ie/
https://www.instagram.com/p/Bp4uXw3A93h/
https://www.instagram.com/p/Bp3pth6g_kV/
https://www.instagram.com/p/Bp2aH9rgDO1/
Urvashi Rautela Diwali Photo: दिवाली पर ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखा उर्वशी रौतेला का हॉट अवतार
https://www.youtube.com/watch?v=oxXSxE6_ZYI