Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urvashi Rautela Latest Instagram Video: बर्थडे से पहले उर्वशी रौतेला ने दिया फैंस को डांस वीडियो का गिफ्ट

Urvashi Rautela Latest Instagram Video: बर्थडे से पहले उर्वशी रौतेला ने दिया फैंस को डांस वीडियो का गिफ्ट

Urvashi Rautela Latest Instagram Video: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की लेटेस्ट और खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आई है. इस वीडियो में वह डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं. उर्वशी रौतेला ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही बताया कि वह जल्द ही ब्रिटिश मैगजीन के लिए शूट करवाने वाली हैं.

Advertisement
Urvashi Rautela Latest Instagram Video
  • February 23, 2019 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने आधिकारिक इंस्टाग्राम से क्यूट और खूबसूरत वीडियो शेयर की है. जिसमें उनका बेहद खूबसूरत और क्लासिक लुक फैंस देखने को मिला. उर्वशी रौतेला इस वीडियो में डांस स्टेप्स करती दिख रही हैं. रैड कलर की खूबसूरत ड्रेस में वह किसी डांस परफॉर्मेंस की तैयारी करती दिख रही हैं. प्री-बर्थडे बिहेवियर, ब्रिटेन की प्रमुख ब्रिटिश मैगजीन के शूट के लिए वह खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने लिखा कि मैं और इससे ज्यादा सपने देखने वाली शाम की कल्पना नहीं कर सकती. इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद दिया. बता दें उर्वशी रौतेला का 25 फरवरी को बर्थडे होता है.

इस फोटो के जरिए ये साफ होता है कि वह ब्रिटिश मैगजीन के शूट में नजर आने वाली हैं. कई फेमस मैगजीन के कवर पर जगह पा चुकीं उर्वशी रौतेला एक बार फिर इंटरनेशनल मैगजीन पर दिखने वाली हैं. बता दें उर्वशी रौतेला जल्द ही पागलपंती फिल्म में नजर आने वाली हैं. जॉन अब्राहिम और कृति खरबंदा की आने वाली फिल्म में उर्वशी भी लीड रोल में होंगी. पहली बार जॉन अब्राहिम के साथ वह इस फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर करेंगी.

गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया स्टार भी कहा जाता है. उर्वशी रौतेला खूब अपनी सेक्सी और बोल्ड फोटो-वीडियो के जरिए खूब अपनी पहचान बनाए रखती है. बीच में तो ऐसी खबरें भी थीं कि एक्ट्रेस मैक्सिकन सोशल मीडिया स्टार को डेट कर रही हैं. खैर इसे लेकर एक्ट्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं थीं.

https://www.instagram.com/p/BuOHTCwA_jm/

https://www.instagram.com/p/BuLim-vAKgz/

https://www.instagram.com/p/BuGp3KIAdcd/

https://www.instagram.com/p/Bt25xZnApO6/

https://www.instagram.com/p/Bt0dmueAo_F/

https://www.instagram.com/p/BtqKpmEArRd/

Urvashi Rautela John Abraham Film Pagalpanti: जॉन अब्राहम के साथ उर्वशी रौतेला ने शुरू की पागलपंती, सेट से सामने आई पहली फोटो

https://www.youtube.com/watch?v=22iOZjjMQ3Q

Tags

Advertisement