Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के बाद दी हरी झंडी

उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के बाद दी हरी झंडी

उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भटेना की फिल्म हेट स्टोरी 4 को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट के बाद हरी झंडी दे दी हैं. फिल्म में उर्वशी ने करण वाही के साथ बेहद हॉट और बोल्ड सींस दिए हैं. फिल्म इसी शुक्रवार 9 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.

Advertisement
  • March 5, 2018 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भटेना की फिल्म हेट स्टोरी 4 9 मार्च को रिलीज हो रही हैं. फिल्म में बोल्ड सींस और एक्टर्स के बीच की गजब की केमेस्ट्री से फिल्म अभी से चर्चा में हैं. सीबीएफसी से फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला गया हैं. फिल्म की कहानीमहिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले कई मुद्दों पर आधारित है. बता दें ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है. हेट स्टोरी 4 थ्रीलर फिल्म है जोकि 9 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म टी सीरीज बैनर तले बनीं है.

फिल्म में करन वाही और विवान भाटेना को एक ही लड़की से प्यार होता है. वहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही उर्वशी रौतेला को जान से मारने की धमकियां भी मिली. ‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में महाभारत के एक चरित्र द्रौपदी पर संवाद रखा गया है और इसी की वजह से उर्वशी रौतेला को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमकियों में उर्वशी रौतेला को कहा जा रहा है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में द्रौपदी का अपमान किया जा रहा है. बता दें कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में उर्वशी रौतेला कहती हुई नजर आ रही हैं कि द्रोपदी के तो 5 पांडव थे, यहां तो केवल 2 हैं. उर्वशी के इस डायलॉग से खफा लोग उर्वशी को तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. यह फिल्म ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म है.

‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से उर्वशी रौतेला को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी

हेट स्टोरी 4 के गानें बदनामियां में उर्वशी रौतेला के साथ करन वाही का दिखा सेक्सी रोमांस

Video: हेट स्टोरी 4 के रोमांटिक गाने तुम मेरे हो में विवान भटेना और इहाना ढिल्लो का जबरदस्त रोमांस लगा देगा पानी में आग

Tags

Advertisement