फिल्म- हेट स्टोरी 4
स्टार- 2.5
फिल्म रिव्यू
मुंबई: उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. निर्देशक विशाल पांड्या की हेट स्टोरी श्रृंखला की चौथी फिल्म है. यह फिल्म A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई में उर्वशी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. करण वाली के साथ उर्वशी के बोल्ड सीन्स ने फिल्म को काफी एडल्ट बना दिया है. फिल्म में लव सेक्स और धोखा का भरपूर मसाला देखने को मिल रहा है.
फिल्म में उर्वशी रौतेला का हिरोइन बनने के लिए जूनून दिखाया गया है. हिरोइन बनने की चाहत लिए उर्वशी रौतेला की टक्कर करण वाली से होती है जोकि फिल्म में एक फैशन फोटोग्राफर की भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं. इस फैशन फोटोग्राफर का एक भाई( विवान भटेना) हैं जोकि दौलमंद हैं. विवाद की गर्लफ्रेंड (इहाना ढिल्लों) हैं जोकि फिल्म में उर्वशी को बोल्ड सीन्स में टक्कर देती नजर आ रही हैं. विवान की जब उर्वशी के मुलाकात होती है तो वो उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं और एक पार्टी में उन्हें धोखे से नींद की गोलियां लिखा कर रातभर उनके साथ सेक्स करते हैं. होश में आने के बाद उर्वशी विवान से ये बोलती नजर आती हैं कि इस बात का कहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड और विवान के भाई करण वाली को ना हो जाए. विवाद उर्वशी के सात रहने की इच्छा जाहिर करते हैं और उर्वशी उन्हें याद दिलाती हैं कि उनकी एक गर्लफ्रेंड हैं. करण को इन सब बारे में पता चल जाता है और वो अपने भाई को इन सबके लिअ दोषी करार देते हैं. दोनों भाई के बीच उर्वशी रौतेला के लिए जंग छिड़ जाती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस राज से पर्दा उठता है कि ये सभी किया धरा उर्वशी रौतेला का ही है. कुछ मिलाकर फिल्म लव सेक्स और धोखा इनके इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है जैसा की निर्देशक विशाल पांड्या के हेट स्टोरी के सभी श्रृंखला में ये देखने को मिल चुका है.
इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम चीन में धमाल मचाने को तैयार
Baaghi 2: ओ साथी का काउंट डाउन शुरू, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की दिखेगी रोमांटिक क्रेमिस्ट्री
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…