Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hate story 4 movie Review : लव, सेक्स और धोखा का भरपूर डोज है उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’

Hate story 4 movie Review : लव, सेक्स और धोखा का भरपूर डोज है उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’

Hate story 4 movie Review : ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 में लव सेक्स और धोखा के साथ जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिल रहा है. करण वाही और विवान भटेना के साथ उर्वशी रौतेला के सेक्स सीन फिल्म को बोल्ड बना रहे हैं.

Advertisement
hate story 4
  • March 9, 2018 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

फिल्म- हेट स्टोरी 4

स्टार- 2.5

फिल्म रिव्यू

मुंबई: उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. निर्देशक विशाल पांड्या की हेट स्टोरी श्रृंखला की चौथी फिल्म है. यह फिल्म A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई में उर्वशी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. करण वाली के साथ उर्वशी के बोल्ड सीन्स ने फिल्म को काफी एडल्ट बना दिया है. फिल्म में लव सेक्स और धोखा का भरपूर मसाला देखने को मिल रहा है. 

फिल्म में उर्वशी रौतेला का हिरोइन बनने के लिए जूनून दिखाया गया है. हिरोइन बनने  की चाहत लिए उर्वशी रौतेला की टक्कर करण वाली से होती है जोकि फिल्म में एक फैशन फोटोग्राफर की भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं. इस फैशन फोटोग्राफर का एक भाई( विवान भटेना) हैं जोकि दौलमंद हैं. विवाद की गर्लफ्रेंड (इहाना ढिल्लों) हैं जोकि फिल्म में उर्वशी को बोल्ड सीन्स में टक्कर देती नजर आ रही हैं. विवान की जब उर्वशी के मुलाकात होती है तो वो उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं और एक पार्टी में उन्हें धोखे से नींद की गोलियां लिखा कर रातभर उनके साथ सेक्स करते हैं. होश में आने के बाद उर्वशी विवान से ये बोलती नजर आती हैं कि इस बात का कहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड और विवान के भाई करण वाली को ना हो जाए. विवाद उर्वशी के सात रहने की इच्छा जाहिर करते हैं और उर्वशी उन्हें याद दिलाती हैं कि उनकी एक गर्लफ्रेंड हैं. करण को इन सब बारे में पता चल जाता है और वो अपने भाई को इन सबके लिअ दोषी करार देते हैं. दोनों भाई के बीच उर्वशी रौतेला के लिए जंग छिड़ जाती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस राज से पर्दा उठता है कि ये सभी किया धरा उर्वशी रौतेला का ही है. कुछ मिलाकर फिल्म लव सेक्स और धोखा इनके इर्द गिर्द घूमती नजर आ रही है जैसा की निर्देशक विशाल पांड्या के हेट स्टोरी के सभी श्रृंखला में ये देखने को मिल चुका है.  

इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम चीन में धमाल मचाने को तैयार

Baaghi 2: ओ साथी का काउंट डाउन शुरू, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की दिखेगी रोमांटिक क्रेमिस्ट्री

https://www.youtube.com/watch?v=-iOUk4EB2f0

Tags

Advertisement