Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urvashi Rautela Justin Bieber Photo: इस जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला को मिला अब तक का सबसे बेहतरीन तोहफा, फोटो देखें

Urvashi Rautela Justin Bieber Photo: इस जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला को मिला अब तक का सबसे बेहतरीन तोहफा, फोटो देखें

Urvashi Rautela Justin Bieber Photo: आज उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की है जिनकी वो फैन हैं. जीहां कल यानि 25 फरवरी को उर्वशी रौतेला का जन्मदिन है और आज ही उन्हें उनका बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिल गया है. उर्वशी ने महज कुछ ही मिनटों पहले कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
Urvashi Rautela Justin Bieber Photo
  • February 24, 2019 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. उर्वशी रौतेला आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर अपने फैन्स को खुश करती रहतीं हैं. लेकिन आज उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की है जिनकी वो फैन हैं. जीहां कल यानि 25 फरवरी को उर्वशी रौतेला का जन्मदिन है और आज ही उन्हें उनका बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिल गया है. उर्वशी ने महज कुछ ही मिनटों पहले कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में जस्टिन बीबर उर्वशी को बेस्ट ऑफ लक कहते दिख रहे हैं. उर्वशी रौतेला ने अपने स्टेटस पर लिखा है कि ये उनका अब तक का सबसे बढ़िया जन्मदिन का तोहफा है. उर्वशी इसे अपनी जिंदगी की बेहतरीन शाम बता रहीं हैं. उर्वशी रौतेला ने यहां तक लिखा है कि वो इतनी ज्यादा खुश हैं कि उन्हें खुशी के मारे चक्कर आ रहे हैं. फोटो में उर्वशी बहुत ही सुंदर दिख रहीं हैं.

उर्वशी रौतेला ने महज 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वो मिस यूनिवर्स में भारत कीा प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. उर्वशी रौतेला ने यो यो हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो लव डोज के जरिये भी अपने फैन्स पर खूब कहर बरपाया हैं.

उर्वशी रौतेला अक्सर जिम में किए गए एक्सरसाइज के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करतीं रहतीं हैं. उर्वशी रौतेला ने उम्र में खुद से साढ़े तीन दशक बड़े सनी देओल के साथ बॉलीवुड में एंट्री की. उनकी पहली फिल्म सिंह साहेब द ग्रेट थी जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद उर्वशी रौतेला ग्रेट ग्रैंड मस्ती में भी नजर आई थीं, फिल्म में उनका बिंदास अंदाज दिखा था.

Urvashi Rautela Latest Instagram Video: बर्थडे से पहले उर्वशी रौतेला ने दिया फैंस को डांस वीडियो का गिफ्ट

Urvashi Rautela John Abraham Film Pagalpanti: जॉन अब्राहम के साथ उर्वशी रौतेला ने शुरू की पागलपंती, सेट से सामने आई पहली फोटो

https://www.instagram.com/p/BuQtuPVA4zj/

https://www.instagram.com/p/BuLim-vAKgz/

https://www.instagram.com/p/BuGp3KIAdcd/

https://www.instagram.com/p/Bt2fB29AbzH/

Tags

Advertisement