नई दिल्ली, Urvashi Rautela अपने फैशन सेंस से लाखों लोगों का दिल जीतने वाली उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपनी महंगी ड्रेस से सबकी नज़र अपनी ओर खींच ली है. पिछले दिनों उर्वशी को एक अवार्ड फंक्शन में देखा गया जिसमें उन्होंने 5 लाख का गाउन और 2 लाख का बैग कैरी किया.
अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोरती उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपनी ड्रेस की कीमतों को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों उर्वशी को हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2022 (Hello! Hall of fame) फंक्शन में स्पॉट किया गया. जहां वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन इस दौरान जो सबसे ख़ास बात थी वो उनकी ड्रेस और पर्स की कीमत.
दिग्गज हस्तियों के बीच महफ़िल लूट लेने वाला उर्वशी का लुक काफी अलग किया गया. उन्होंने इस फंक्शन में ब्लू कलर का डीप कट हाई स्लिट बॉडी फिटिंग लॉन्ग गाउन से अपनी मौजूदगी में चार चाँद लगाए. उनकी इस ड्रेस को डी. एल. माया द्वारा डिज़ाइन किया गया है. ड्रेस की ख़ास बात इसका टेक्स्चर है. जिसमें उनकी ड्रेस पर सुनहरे झिलमिलाते फूलों का डिज़ाइन बनाया गया है.
उर्वशी की इस ड्रेस की कीमत इसे ख़ास बना रही है. जहां इस ड्रेस की कीमत 5.5 लाख रूपए बताई जा रही है. उनकी इस ड्रेस की चमक भी ऐसी है जिसे देख कर महफ़िल में जान आ जाए. ड्रेस की कीमत सुनकर अगर आप हैरान हैं तो अभी एक और बार अपनी हैरानगी को संभालिये क्योंकि तस्वीरों में दिखाई दे रहा क्लच भी एक्ट्रेस ने ओशियाना ब्रांड से 2 लाख रुपये की कीमत का है. साथ ही उनके बैंगल्स भी 2 लाख रूपए की कीमत के हैं. इसका मतलब ये हुआ की उर्वशी का ये पूरा लुक उन्हें 10 लाख रुपया का पड़ा है.
बताते चलें की ये पहली बार नहीं है कि जब उर्वशी ने चौका देने वाले दाम का कुछ पहना हो. इससे पहले भी वह अरब फैशन वीक में 40 करोड़ का गाउन पहन चुकी हैं. जिसने ग्लोबली काफी सुर्खियां भी बटोरी थी.
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…