नई दिल्ली : एक बार फिर उर्वशी रौतेला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषभ पंत से जुड़ा कुछ पोस्ट किया है. दरअसल इस बार उर्वशी अपनी फीलिंग बताती नज़र आ रही हैं. बता दें, बीते दिनों उर्वशी की कई पोस्ट्स को क्रिप्टिक बताते हुए ऋषभ पंत से जोड़ा गया था. इसके अलावा उनकी कई पोस्ट को लेकर वह बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं. अब इसी को लेकर उनका एक और नया पोस्ट सामने आ गया है जिसमें उन्होंने यूज़र्स के इस व्यवहार पर लंबा सा नोट भी लिखा है.
कई बार ट्रोल होने के बाद आखिरकार वो समय आ गया जब उर्वशी ने खुलकर कुछ कहा है. ऋषभ पंत को लेकर अक्सर ही उनपर मीम बनाए जाते हैं उन्हें यहां तक की स्टॉकर भी बुलाया जाता है. इसी टैग को लेकर अब उर्वशी ने उन सोशल मीडिया यूज़र्स को जवाब दिया है जो उन्हें लगातार ऋषभ पंत के नाम पर ट्रोल करते हैं.
दरअसल उन्होंने एक नई रील वीडियो अपलोड की है जिसमें यह उदास दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह साडी सी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं और पीछे सैड शायरी को सुना जा सकता है. इसके कैप्शन में उर्वशी लिखती हैं, “पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मुझे स्टॉकर कहकर बुलाया जा रहा है. कोई मेरी परवाह नहीं करता और ना ही कोई मेरा सपोर्ट करता है. लेकिन एक मजबूत महिला वही है, जो गहराई से सबकुछ महसूस करके खूब प्यार करती है. हंसी की तरह उसके आंसू भी बहते हैं. वो नाजुक भी है और मजबूत भी है ऐसे ही एक महिला दुनिया के लिये तोहफा होती है.”
सोशल मीडिया यूज़र्स बता रहे हैं कि उर्वशी ने करवाचौथ पर ऋषभ पंत को लेकर पोस्ट किया है. कई यूज़र उन्हें सवाल कर रहे हैं कि “आप भी करवाचौथ का व्रत रहेंगी?” वहीं कई यूज़र्स उनसे अपील कर रहे हैं कि ऋषभ को उनके क्रिकेट पर ही फॉक्स करने दें. इसी तरह बीते दिनों उर्वशी का एक बर्थडे विश भी जमकर विवादों में रहा था जिसमें वह बिना किसी का नाम लिए उसे विश कर रही थीं. ये पोस्ट उसी दिन आया था जब ऋषभ पंत का जन्मदिन था.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…