Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर फाइनली ये बात कह ही दी?

Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर फाइनली ये बात कह ही दी?

मुंबई: इस समय बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस शादी कर रहे है और कई एक्ट्रेस निकट भविष्य में शादी करने वाली हैं लेकिन सबसे ज्यादा बाजार गर्म तब हो गया जब किसी फैंस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से शादी के बारें में पूछ लिया. उर्वशी ने हाल ही में दिए एक इंरव्यू में ऋषभ पंत […]

Advertisement
Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत से शादी के सवाल पर फाइनली ये बात कह ही दी?
  • March 27, 2024 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: इस समय बॉलीवुड के कई एक्टर-एक्ट्रेस शादी कर रहे है और कई एक्ट्रेस निकट भविष्य में शादी करने वाली हैं लेकिन सबसे ज्यादा बाजार गर्म तब हो गया जब किसी फैंस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से शादी के बारें में पूछ लिया. उर्वशी ने हाल ही में दिए एक इंरव्यू में ऋषभ पंत से शादी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

क्या है मामला?

हाल ही में एक्ट्रेस उर्वशी ने एक एंटरटेंमेंट चैनल को इंटरव्यू दिया. अब ये इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंकर उर्वशी रौतेला से फैंस द्वारा कमेंट बाक्स में पूछे गये सवालों का जवाब मांगती है. जैसे एक फैंन ने कहा “ऋषभ पंत को मत भूलना मैम, वो बहुत रिस्पेक्ट करता है आपकी, वो आपको खुश रखेगा.”

एक और फैंन ने कहा “हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करती है तो.” फैंन के इस सवाल में उर्वशी जरा भी रुचि नही दिखाती हैं और साथ ही एक्ट्रेस ने होशियारी से कहा “मैं इस पर कोई कमेंट नही करना चाहूंगी.” इसको लेकर अब उर्वशी को फैंस अलग- अलग एडवाइस दे रहे हैं. जैसे एक फैन ने कहा “जल्दी शादी कर लो वरना भाई हाथ से निकल जाएगें.”

जेएनयू फिल्म में दिखेगी उर्वशी 

दरअसल, काफी समय से उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत के अफेयर की खबरें सामनें आ रही हैं. हालांकि अब तक न तो ऋषभ ने इस पर कुछ कहा है और न ही उर्वशी ने कुछ कहा. हां, लेकिन सोशल मीडिया पर उर्वशी के कुछ सस्पेंस भरे पोस्ट देखकर फैंस जरूर अंदाजा लगाते है. बात करें, उर्वशी की आने वाली फिल्मों के बारें में तो उर्वशी कई सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं लेकिन उर्वशी को आप हाल में जेएनयू फिल्म में देख सकते हैं. हाल ही में जेएनयू का मोशन पोस्टर जारी हुआ हैं. ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैं. इस फिल्म में उर्वशी के साथ एक्टर एवं सांसद रवि किशन, एक्टर और गायक पीयूष मिश्रा “बिग बॉस 13” फेम रश्मि देसाई लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

Tags

JNU JNU actress Urvashi Rautela Marriage Meera Rautela rishabh pant rishabh pant accident rishabh pant and urvashi rautela rishabh pant car accident Rishabh Pant Health Update Urvashi Rautela Urvashi Rautela and Rishabh Pant Marry Urvashi Rautela and Rishabh Pant relationship Urvashi Rautela and Rishabh Pant Wedding urvashi rautela mother Urvashi Rautela Mother Meera Rautela urvashi rautela movies उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला किस्से उर्वशी रौतेला जेएनयू उर्वशी रौतेला नई फिल्म उर्वशी रौतेला मां उर्वशी रौतेला मां मीरा रौतेला उर्वशी रौतेला लेटेस्ट फिल्म उर्वशी रौतेला हिट फिल्में ऋषभ पंत एक्सीडेंट ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत कार एक्सीटेंड ऋषभ पंत हेल्थ अपडेट एंटरटेंमेंट न्यूज ओटीटी अपकमिंग फिल्में ओटीटी रिलीज बॉलीवुज लेटेस्ट फिल्में बॉलीवुड एंटरटेंमेंट न्यूज बॉलीवुड फिल्में मीरा रौतेला लेटेस्ट फिल्में वायरल एंटरटेमेंट न्यूड
Advertisement