नई दिल्ली : ऋषभ पंत को लेकर विवादों में रहने वाली उर्वशी रौतेला ने भी अब ईरानी महिलाओं को अपना समर्थन दिखाया है. ईरान में चल रहे हिजाब कानूनों का विरोध कर रही महिलाओं के समर्थन में अब बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी अपने बाल कटवाए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुद इस बात की जानकारी दी है. पोस्ट में दिखाई दे रहा है कि कैसे उर्वशी जमीन पर बैठी हुई हैं और एक शख्स उनके बाल काट रहा है.
अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी साझा किया है. पोस्ट के कैप्शन में उर्वशी लिखती हैं, ‘ईरानी मोरल पुलिस की गिरफ्तारी के बाद महसा अमिनी की मौत हुई थी इसके बाद अब मैं भी अपने बाल कटवा रही हूं. प्रदर्शन के दौरान कई ईरानी महिलाओं और लड़कियों ने जान गवाई. इसी बीच उत्तराखंड की रहने वाली 19 साल की अंकिता भंडारी ने भी जान गंवाई है, मैं इन महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में अब अपने बाल कटवा रही हूं।’ उर्वशी आगे लिखती हैं, ‘दुनियाभर की महिलाएं अपने बाल कटवाकर ईरानी सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही हैं. महिलाओं का सम्मान करें।’
आगे अभिनेत्री बताती हैं कि “महिलाएं क्या पहनें, कैसे बर्ताव करें और कैसे जिएं इस बात का फैसला अब महिलाएं उन्हीं किसी और कोई नहीं लेने देंगी. महिलाएं एक महिला के मामले को सभी का मुद्दा मानती हैं और फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखता है.”
हिजाब को लेकर 22 वर्षीय ईरानी लड़की महसा अमीनी की कस्टोरियल मौत ने अब पूरे देश की महिलाओं के अंदर हिजाब कानून के खिलाफ चिंगारी भर दी है. पुलिस की हिरासत के दौरान रहस्यमयी तरीके से हुई महिला की मौत से ईरान की कई महिलाएं इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. कभी बाल काटकर तो कभी अपने हिजाब जलाकर ईरान में लोग अपना विरोध दर्ज़ करवा रहे हैं. बीते दिनों बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी जान भी गंवाई.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…