Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बातें न बनाएं…’ Pak क्रिकेटर Naseem Shah के न पहचानने पर उर्वशी ने दी सफाई

‘बातें न बनाएं…’ Pak क्रिकेटर Naseem Shah के न पहचानने पर उर्वशी ने दी सफाई

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं, इसके पीछे की वजह है उर्वशी का पाक क्रिकेटर के लिए प्यार. दरअसल उर्वशी एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच देखने पहुंची थीं. तभी से उर्वशी का नाम नसीम शाह से जोड़ा जा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर […]

Advertisement
Naseem shah on Urvashi rautela
  • September 11, 2022 8:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं, इसके पीछे की वजह है उर्वशी का पाक क्रिकेटर के लिए प्यार. दरअसल उर्वशी एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच देखने पहुंची थीं. तभी से उर्वशी का नाम नसीम शाह से जोड़ा जा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने तो उर्वशी को पहचानने से साफ़ इंकार कर दिया, अब इसपर एक्ट्रेस ने सफाई दी है.

उर्वशी ने क्या कहा

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद उर्वशी ने नसीम का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, ये वीडियो उर्वशी रौतेला के एक फैन पेज ने बनाया था और इस वीडियो के बाद उर्वशी सोशल मीडिया पर छा गई थी. इस वीडियो में नसीम मैदान में हंसते नजर आए थे, तो वहीं उर्वशी उन्हें देख शर्माती हुई नज़र आई थी. उर्वशी के नसीम शाह की वीडियो शेयर करते ही दोनों के अफेयर की खबरें वायरल हो गई थीं, अब इसपर उर्वशी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों पहले मेरी टीम ने कुछ फैन मेड एडिट वीडियोज (करीब 11-12) शेयर किए थे, टीम ने अन्य लोगों की जानकारी के बिना ही इसे शेयर कर दिया था. मीडिया से रिक्वेस्ट है कि इस पर कोई न्यूज न बनाएं, आप सभी का शुक्रिया!

‘उर्वशी कौन हैं, कुछ पता नहीं’

नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला के साथ नाम जोड़े जाने के सवाल पर कहा था, ‘ऐसा कोई प्लान नहीं है, अब स्माइल तो आपके सवाल पर आ रही है क्योंकि मुझे तो कुछ पता ही नहीं है कि उर्वशी कौन हैं, क्या हैं. उनके बारे में मुझे कुछ पता नहीं है. किस तरह के वीडियो वो शेयर करती हैं, मुझे तो पता भी नहीं है. मेरा क्रिकेट के अलावा इस समय कोई प्लान नहीं है. अभी सिर्फ क्रिकेट पर फोकस है, मुझे इस समय सिर्फ अच्छा खेलना है.’

‘कोई पसंद करता है तो अच्छी बात है’

पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज ने उर्वशी के संबंध में कहा था, ‘सच कहूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है, मैं तो सिर्फ मैदान पर अपना गेम खेलता हूं. मुझे तो कोई आइडिया ही नहीं है, जो मैदान में आकर मैच देखते हैं, यह उनकी बहुत मेहरबानी है. अगर कोई मुझे पसंद करता है, तो यह अच्छी बात है. अगर कोई मेरे लिए मैच देखने आता है, तो अच्छी बात है. मैं कौन सा आसमान से आया हूं, मेरे अंदर कुछ खास नहीं है, लेकिन लोग अगर मुझे प्यार करते हैं, तो अच्छी बात है.’

 

मशहूर अभिनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन, अमित शाह समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Tags

Advertisement