Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया पर दुल्हन के लिबास में छाईं उर्वशी रौतेला, फैंस के भी उड़ गए होश

सोशल मीडिया पर दुल्हन के लिबास में छाईं उर्वशी रौतेला, फैंस के भी उड़ गए होश

सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की ब्राइडल लुक की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. उर्वशी रौतेला की ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक की फैंस बहुत ही तारीफ कर रहे हैं. हेट स्टोरी 4 की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ये खास लिबास एक फैशन शो के लिए पहना.

Advertisement
urvashi rautela wedding look
  • April 9, 2018 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने ब्राइडल लुक और फोटो की वजह से चर्चा में हैं. अफवाहें तो ये भी उड़ने लगी थीं कि उर्वशी जल्द ही शादी करने वाली हैं. लेकिन अफवाहों के बीच आपको बता दें उर्वशी की शादी की खबरें मात्र अफवाहे हैं. ये तस्वीरें उर्वशी के रैंप और फैशन शो की हैं. उर्वशी रौतेला का ये लंहगा वाला लुक शादी का नहीं बल्कि मशहूर डिजाइनर विक्रम फडनीस के ‘वैडिंग टाइम्स’ शो का है.

बॉलीवुड में उर्वशी रौतेला को उनके हॉट, सेक्सी अवतार के लिए जाना जाता है. रौतेला अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने दमदार लुक के लिए काफी मशहूर हैं. इन दिनों उर्वशी रौतेला का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्वशी ने पेस्टल-सी ग्रीन लंहगा पहना हुआ है. लंहगे के साथ उर्वशी ने गोल्डन ज्वैलरी के साथ साथ गजरा लगाया हुआ है. इस लिबास को पहन अभिनेत्री विक्रम फडनीस के लिए रैप वॉक पर उतरीं.

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इन खूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर किया. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वेडिंग टाइम फैशन फेस्ट. बता दें उर्वशी रौतेला की फिल्म हेट स्टोरी 4 हाल में ही रिलीज हुई थी. उर्वशी के अलावा फिल्म में विवान भटेना, करण वाही, इहाना ढिल्लों, गुलशन ग्रोवर जैसे कई सितारे नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/BhRh661hI7A/?taken-by=urvashirautelaforever

https://www.instagram.com/p/BhRi4iDBHUM/?taken-by=urvashirautelaforever

https://www.instagram.com/p/BhOCdbHhkbf/?taken-by=urvashirautelaforever

https://www.instagram.com/p/BhODot6hwH3/?taken-by=urvashirautelaforever

https://www.instagram.com/p/BhRi_nThQwZ/?taken-by=urvashirautelaforever

रणवीर सिंह को पद्मावत के लिए मिलेगा 2018 का बेस्ट एक्टर दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेटी मीशा के बाद कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग !

Tags

Advertisement