Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Making Video: उर्वशी रौतेला और करण वाही के बीच इस तरह शूट हुआ ‘हेट स्टोरी 4’ का बोल्ड सीन्स से भरपूर गाना ‘बदनामियां’

Making Video: उर्वशी रौतेला और करण वाही के बीच इस तरह शूट हुआ ‘हेट स्टोरी 4’ का बोल्ड सीन्स से भरपूर गाना ‘बदनामियां’

उर्वशी रौतेला, विवान भटेना और करण वाही की अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में ‘हेट स्टोरी 4’ का नया गाना 'बदनामियां' रिलीज हुआ है. अब ‘हेट स्टोरी 4’ के गाने ‘बदनामियां’ का बिहाइंड द सीन्स यानि शूटिंग वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में करण वाही और उर्वशी रौतेला के बीच बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं.

Advertisement
Hate Story 4 song Badnaamiyan Making Video
  • March 6, 2018 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: उर्वशी रौतेला, विवान भटेना और करण वाही की अपकमिंग फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. हाल ही में हेट स्टोरी 4 का गाना ‘बदनामियां’ रिलीज हुआ है. फिल्म के इस गाने में ‘बदनामियां’ उर्वशी रौतेला और करण वाही रोमांस करते हुए दिख रहे है. गाने में दोनों के बीच काफी सेक्सी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला और करण वाही के बीच बोल्ड सीन्स भी देखने को मिले हैं. अब फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के गाने ‘बदनामियां’ का बिहाइंड द सीन्स यानि शूटिंग वीडियो जारी किया गया है.

‘बदनामियां’ के इस शूटिंग वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस तरह से करण वाही और उर्वशी रौतेला के बीच बोल्ड और रोमांस सीन्स शूट किए गए हैं. वहीं वीडियो में निर्देशक विशाल पांड्या इस गाने की खासियत के बारे में जिक्र करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

वहीं गाने में उर्वशी का स्मोकि लुक और किसिंग सीन की भरमार है. बदनामिया गाना हेट स्टोरी की सभी सीरिज का सबसे सेक्सी और हॉट सॉन्ग हैं. गाने में बेड सीन की भरमार है. बदनामिया के बोल और म्यूजिक के साथ उर्वशी और करन वाही की हॉटनेस का तड़का लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं.बता दें ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है. हेट स्टोरी 4 थ्रीलर फिल्म है जोकि 9 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म टी सीरीज बैनर तले बनीं है. फिल्म में करन वाही और विवान भाटेना को एक ही लड़की से प्यार होता है.

उर्वशी रौतेला और करण वाही की फिल्म हेट स्टोरी 4 को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट के बाद दी हरी झंडी

हेट स्टोरी 4 के गानें बदनामियां में उर्वशी रौतेला के साथ करन वाही का दिखा सेक्सी रोमांस

Tags

Advertisement