Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में पहनी 40 करोड़ की ड्रेस, बिखेरा अपना जलवा

Urvashi Rautela : उर्वशी रौतेला ने अरब फैशन वीक में पहनी 40 करोड़ की ड्रेस, बिखेरा अपना जलवा

Urvashi Rautela नई दिल्ली, Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और अलग फैशन सेंस को लेकर इंटरनेट पर सेंसेशन बनी रहतीं हैं. इसी बीच अरब फैशन वीक में उनका एक ऑउटफिट और लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है. पूर्व मिस यूनिवर्स ने बिखेरा अपना जादू भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स उर्वशी की खूबसूरती से तो […]

Advertisement
Urvashi Rautela :
  • January 30, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Urvashi Rautela

नई दिल्ली, Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती और अलग फैशन सेंस को लेकर इंटरनेट पर सेंसेशन बनी रहतीं हैं. इसी बीच अरब फैशन वीक में उनका एक ऑउटफिट और लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

पूर्व मिस यूनिवर्स ने बिखेरा अपना जादू

भारत की पूर्व मिस यूनिवर्स उर्वशी की खूबसूरती से तो आप सभी वकिफ ही हैं. उन्होंने पिछले दिनों चल रहे अरब फैशन वीक में शिरकत की. जिसके साथ उर्वशी इस फैशन वीक में दो बार शिरकत करने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं है. उर्वशी तो खुद खूबसूरत लग ही रहीं थी  लेकिन जिस एक और चीज़ ने चर्चा बटोरी वो है उनका गाउन. इस गाउन में क्या कुछ ख़ास रहा आइये आपको बताते हैं.

40 करोड़ का गाउन पहन किया वॉक

उर्वशी इस फैशन शो में हाई थाई स्ल‍िट गाउन में नज़र आयीं. इस गाउन की ख़ास बात इसका दाम है. इस गाउन की कीमत 40 करोड़ बताई जा रही है. असली हीरो और सोने से बना ये लुक उन्हें इजिप्ट की महारानी क्लियोपैट्रा का लुक दे रहा था. क्ल‍ियोपेट्रा रियल गोल्ड एंड डायमंड आउटफ‍िट ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा. ये गाउन सर से लेकर पैर तक पूरा गहनों से लदा हुआ है.

मशहूर डिज़ाइनर ने किया डिज़ाइन

इस गाउन को फैशन डिजाइनर Ferne One Amanto ने डिज़ाइन किया है. आपको बता दें डिज़ाइनर आमन्तो पहले भी जेनिफर लोपेज़ और बियोंसे जैसे ऑउटफिट को डिज़ाइन कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

Advertisement