नई दिल्ली: पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी में(Urvashi Dholakia Hospitalized) कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया को कौन नहीं जानता है। उर्वशी ने अपने नेगेटिव किरदार से ऐसी छाप छोड़ी की हर कोई उनका फैन हो गया। दरअसल, इस बीच उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है। उर्वशी ने दिया अपना हेल्थ अपडेट […]
नई दिल्ली: पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी में(Urvashi Dholakia Hospitalized) कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया को कौन नहीं जानता है। उर्वशी ने अपने नेगेटिव किरदार से ऐसी छाप छोड़ी की हर कोई उनका फैन हो गया। दरअसल, इस बीच उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है।
जानकारी दे दें कि, उर्वशी के गले में ट्यूमर था। इस ट्यूमर की वजह से ही उर्वशी अस्पताल में भर्ती हुई थीं। फिलहाल, उर्वशी के गर्दन से ट्यूमर निकाल दिया गया है और अब वो ठीक हैं। बता दें कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है और अपने डॉक्टर के साथ ही फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है।
बता दें कि वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। उर्वशी ने कैप्शन में लिखा कि मैं एक और लड़ाई जीत गई…आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए सभी का धन्यवाद…फाइनली मैं अब घर जा रही हूं, मेरी इतनी अद्भुत देखभाल करने के लिए @navinhospital और डां. अग्निश पटियाल को बहुत-बहुत धन्यवाद।
उर्वशी ने इस वीडियो अपनी आंखे बंद की हुई हैं और(Urvashi Dholakia Hospitalized) उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि उनकी तबीयत काफी खराब लग रही है। बेटे क्षितिज ने इस बुमरेंग को शेयर करते हुए अपनी मां के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी की है। उर्वशी के फैंस भी उनकी ऐसी हालत देख उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी हाल ही में रियलिटी डांस शो झलक दिखला जा 11 में नजर आई थीं। उन्होंने इस शो में अपने डांस से सभी को इंप्रेस किया था। हालांकि कुछ हफ्तों बाद वो शो से एलिमिनेट हो गई।
यह भी पढ़े: