Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Worldwide Box Office Collection Day 19: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी

Uri Worldwide Box Office Collection Day 19: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी

Uri Worldwide Box Office Collection Day 19: विक्की कौशल की फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर लगातार चौथे हफ्ते भी धमाल जारी है. फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन 200 करोड़ रुपए की क्लब में शामिल हो चुका है. वहीं अकेले इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उरी 160 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है.

Advertisement
vicky kaushal's uri enters in 200 crore club on Worldwide box office
  • January 30, 2019 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का बॉक्स ऑफिस पर धमाल अभी भी बरकरार है. फिल्म रिलीज के चौैथे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी ने अब तक 200 करोड़ रुपए से ऊपर वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन कर लिया है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी विक्की कौशल की फिल्म उरी जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए तैयार खड़ी है. बता दें कि उरी में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना सभी के अभिनय की जमकर तारीफ हुई है.

दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर लगातार कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म उरी का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200 पार पहुंच चुका है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उरी 160 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है. विक्की कौशल की उरी बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे को भी कड़ी टक्कर दे रही है.

फिल्म उरी को रिलीज हुए 4 हफ्ते बीत चुके हैं इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसका अभी तक जलवा बरकरार है. फिल्म की कमाई लगातार जारी है. इतना ही नहीं उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि फिल्म उरी जल्द ही ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वहीं सिर्फ इंडिया में फिल्म 200 करोड़ रुपए तक कमा सकती है. करीब 35 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म उरी अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है.

Uri Box Office Collection Day 17: विक्की कौशल की उरी ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 150 करोड़ का जादूई आंकड़ा

Coffee With Karan 6: करण जौहर के चैट शो में भूमि पेडनेकर ने दिशा पटानी को बताया कच्चा नींबू

 

Tags

Advertisement