Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • URI Trailer Review: NSA अजीत डोभाल के लुक में दिखे परेश रावल, ये हैं विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी के ट्रेलर की 5 खास बातें

URI Trailer Review: NSA अजीत डोभाल के लुक में दिखे परेश रावल, ये हैं विक्की कौशल और यामी गौतम की उरी के ट्रेलर की 5 खास बातें

URI Trailer Review: आदित्य धार निर्देशित फिल्म उरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना, यामि गौतम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. जानें ट्रेलर में क्या खास देखने को मिलेगा.

Advertisement
Uri Song Challa
  • December 5, 2018 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2016 में भारत के उरी में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई. पाकिस्तान द्वारा बहुत बेरहमी से भारतीय जवानों की हत्या कर दी गई थी. इस हमले ने भारतीय सेना को बदला लेने के लिए भड़काया और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पिछले साल घुसकर आतंकियों को मारने की ताकत दी. ये ऐसा मिशन था जिसमें एक बार फिर कई भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवाई लेकिन अपनी देशभक्ति न छोड़ते हुए जवानों ने पाकिस्तान को सबक भी सिखाया.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक इसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना, यामि गौतम मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धार ने किया है. फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी.

फिल्म के ट्रेलर में क्या है खास?

सच्ची घटना: जब दर्शकों को पता होता है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है तो उसे बड़े पर्दे पर देखने का मजा और बढ़ जाता है. ट्रेलर में पिछले साल भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की एक झलक दिखेगी. फिल्म में पूरा ऑपरेशन सामने आएगा. फिल्म में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के रूप में परेश रावल दिखेंगे.

विक्की कौशल: विक्की कौशल ने कम समय में बॉलीवुड में अपने अभिनय से सराहना पा ली. उनके अभिनय को हर तरफ से तारीफ मिली. ट्रेलर में उनका ये काबिले तारीफ काम एक बार फिर देखने को मिलेगा. इस बार खास होगा की विक्की कौशन एक्शन करते दिखेंगे. उनका आक्रमक रूप दर्शकों को फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद आएगा.

दमदार कहानी: फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. सच्ची घटना भी ऐसी जो सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर दे. ऐसी घटना को देखना बेहद खास होगा. ट्रेलर की शुरुआत से ही एक दमदार कहानी बढ़ती दिखेगी.

देशभक्ति: फिल्म भारतीय जवानों की मेहनत दिखाती है. आम जनता में देशभक्ति जगाने के लिए ये ही काफी है. फिल्म से पहले ट्रेलर में ही जवानों की मेहनत और लड़ाई देखकर हर किसी के दिल में देशभक्ति जाग जाएगी.

डायलॉग: फिल्म में केवल सेना जवानों की भूमिका निभा रहे कलाकारों की मेहनत ही नहीं बल्कि उनके द्वारा बोले गए डायलॉग भी रोंगटे तो खड़े करेंगे ही साथ ही देशभक्ति भी जगाएंगे. स्क्रीन पर दमदार आवाज में चिल्लाते विक्की कौशल ‘खून का बदला खून से लेंगे’ लंबे समय तक छाप छोड़ने वाले हैं.

Uri Trailer Release: रिलीज हुआ विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी का धमाकेदार ट्रेलर, दिखी सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना की ताकत

Tags

Advertisement