Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • URI The Surgical Strike New Teaser: उरी के दमदार टीजर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे विक्की कौशल

URI The Surgical Strike New Teaser: उरी के दमदार टीजर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे विक्की कौशल

URI The Surgical Strike New Teaser: मसान एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का नया टीजर रिलीज हुआ है. पानी के अंदर से आंतकियों पर गोली बरसाते हुए विक्की कौशल का विशाल रुप उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही उरी 18 सितंबर 2016 को भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है.

Advertisement
vicky kaushal Uri the surgical strike new teaser
  • December 19, 2018 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के उभरते एक्टर विक्की कौशल की अगली फिल्म उरी का नया टीजर रिलीज हुआ है. दमदार कैप्शन के साथ विक्की कौशल ने फिल्म की एक छोटी झलक दिखाई है जहां पानी के अंदर से विक्की कौशल कैसे बंदूकधारी आतंकवादियों का सफाया करते नजर आ रहे है. विक्की कौशल ने टीजर को शेयर करते हुए दमदार कैप्शन के साथ लिखा- तैयार हो जाओ, वार कहीं से भी हो सकता है. अब हिंदुस्तान की बारी है जवाब देने की.

इस दमदार कैप्शन के साथ विक्की कौशल ने फैन्स के अंदर फिल्म देखने की बेचैनी बढ़ा दी है. असली घटना पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल भारतीय सेना के निडर जवान के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 18 सितम्बर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना के मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर बनी है जिसमें भारत के 18 जवान शहीद हुए थे.

https://www.instagram.com/p/BrkAnvWFOkN/

आंतकियों ने भारतीय सेना के सोते हुए और निहत्थे जवानों पर जमकर गोलियां बरसाई थी जिससे सेना के ज्यादा जवानों को मार गिरा सके. भारतीय सेना पर किया गया उरी हमला 20 सालों में सबसे बड़े हमले में से एक था. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस यामी गौतम और अभिनेता परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. अदित्य धर द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म के दमदार ट्रेलर और टीजर ने अभी से फिल्म के लिए फैन्स के अंदर क्रेज भर दिया है.

Vicky kaushal Harleen shetty Relationship: अभिनेत्री हरलीन शेट्टी से प्यार करने लगे हैं विक्की कौशल! खुल्लम खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार

Uri Trailer Release: रिलीज हुआ विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी का धमाकेदार ट्रेलर, दिखी सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना की ताकत

https://www.instagram.com/p/BrZz3ArF6eM/

https://www.instagram.com/p/BrTwcqDnVTE/

https://www.instagram.com/p/BrCKeJGl2SC/

https://www.instagram.com/p/BrXJYSGl3uc/

https://www.instagram.com/p/Bq_huoyl-Qx/

https://www.instagram.com/p/Bq9g936lOxG/

https://www.instagram.com/p/Bq3aom3lcr-/

https://www.instagram.com/p/Bqb9QZXlvFj/

https://www.instagram.com/p/BpqrsqGlG1k/

Tags

Advertisement