URI The Surgical Strike New Teaser: मसान एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का नया टीजर रिलीज हुआ है. पानी के अंदर से आंतकियों पर गोली बरसाते हुए विक्की कौशल का विशाल रुप उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही उरी 18 सितंबर 2016 को भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले पर आधारित है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इंडस्ट्री के उभरते एक्टर विक्की कौशल की अगली फिल्म उरी का नया टीजर रिलीज हुआ है. दमदार कैप्शन के साथ विक्की कौशल ने फिल्म की एक छोटी झलक दिखाई है जहां पानी के अंदर से विक्की कौशल कैसे बंदूकधारी आतंकवादियों का सफाया करते नजर आ रहे है. विक्की कौशल ने टीजर को शेयर करते हुए दमदार कैप्शन के साथ लिखा- तैयार हो जाओ, वार कहीं से भी हो सकता है. अब हिंदुस्तान की बारी है जवाब देने की.
इस दमदार कैप्शन के साथ विक्की कौशल ने फैन्स के अंदर फिल्म देखने की बेचैनी बढ़ा दी है. असली घटना पर आधारित फिल्म उरी में विक्की कौशल भारतीय सेना के निडर जवान के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 18 सितम्बर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना के मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले पर बनी है जिसमें भारत के 18 जवान शहीद हुए थे.
https://www.instagram.com/p/BrkAnvWFOkN/
आंतकियों ने भारतीय सेना के सोते हुए और निहत्थे जवानों पर जमकर गोलियां बरसाई थी जिससे सेना के ज्यादा जवानों को मार गिरा सके. भारतीय सेना पर किया गया उरी हमला 20 सालों में सबसे बड़े हमले में से एक था. फिल्म में विक्की कौशल के अलावा एक्ट्रेस यामी गौतम और अभिनेता परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म अगले साल 11 जनवरी 2019 को रिलीज होने वाली है. अदित्य धर द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म के दमदार ट्रेलर और टीजर ने अभी से फिल्म के लिए फैन्स के अंदर क्रेज भर दिया है.
https://www.instagram.com/p/BrZz3ArF6eM/
https://www.instagram.com/p/BrTwcqDnVTE/
https://www.instagram.com/p/BrCKeJGl2SC/
https://www.instagram.com/p/BrXJYSGl3uc/
https://www.instagram.com/p/Bq_huoyl-Qx/
https://www.instagram.com/p/Bq9g936lOxG/
https://www.instagram.com/p/Bq3aom3lcr-/
https://www.instagram.com/p/Bqb9QZXlvFj/
https://www.instagram.com/p/BpqrsqGlG1k/