बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का पावरफुल टीजर रिलीज हुआ है. सरहद पर दुश्मनों से बदला लेते नजर आ रहे विक्की कौशल बड़े पर्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी लेकर उतरे है. 18 सितंबर 2016 को भारतीय सैनिकों पर चार आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी थी जिसमें 19 जवान शहीद हुए.
इन शहीदों का बदला लेने विक्की कौशल अपनी फिल्म के जरिए 29 सितंबर 2016 को आतंकवादियों को उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराने में कामयाब होते है. पर्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक की इस कहानी को डायरेक्टर आदित्य धर ने खुद लिखी है और निर्देशित भी की है. फिल्म का टीजर देख अब विक्की कौशल के फैंस उनके जबरदस्त लुक और एक्टिंग की तारीफ कर रहे है. तो कुछ फैंस के रोंगटे भी खड़े हो गए है.
वहीं कुछ फैंस टीजर में यामी गौतम को भी ढूंढते नजर आए क्योंकि पूरे टीजर में बस विक्की कौशल ही छाए हुए है. एक के बाद एक दमदार फिल्में दे रहे विक्की कौशल को अब फैंस ऊरी में देखने के लिए बेताब है. लेकिन उन्हें अगले 11 जनवरी 2019 तक का इंतजार करना होगा जब फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में परेश रावल अजीत डोभाल की भूमिका में नजर आएंगे, तो टीवी एक्टर मोहित रैना भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे. लेकिन सबकी निगाहें तो बस विक्की कौशल पर टिकी हुई है जो हर घर में घुसकर सबके दिलों पर राज करने आ रहे है.
URI Teaser: उरी के दमदार टीजर में सरहद पर दुश्मनों से लोहा लेते दिखे विक्की कौशल
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कहा जा रहा है…
बुधवार को ही आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा अपने घर…
माइक्रोवेव अवन में आप रोज़ाना खाना गर्म करते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है स्टील,प्लास्टिक…