Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • URI Teaser Social Reactions: विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का दमदार टीजर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, अब ट्रेलर का इंतजार

URI Teaser Social Reactions: विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का दमदार टीजर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, अब ट्रेलर का इंतजार

URI Teaser Social Reactions: फिल्म मनमर्जियां अपनी जबरदस्त एक्टिंग के बाद फिल्म उरी से विक्की कौशल एक बार फिर फैंस के सामने हाजिर है. फिल्म का दमदार टीजर देखने के बाद अब फैंस इसके ट्रे्लर का इंतजार कर रहे है. 18 सितंबर 2106 को भारतीय सैनिकों पर हुए उरी हमलों में शहीद हुए 19 जवानों की कहानी को बयां करेगी उरी. विक्की कौशल आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए उनसे लोहा लेते नजर आएंगे. फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल अजीत डोभाल की अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
Vicky kaushal powerful and intruguing uri the surgical strike teaser social reactions
  • September 28, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का पावरफुल टीजर रिलीज हुआ है. सरहद पर दुश्मनों से बदला लेते नजर आ रहे विक्की कौशल बड़े पर्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी लेकर उतरे है. 18 सितंबर 2016 को भारतीय सैनिकों पर चार आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी थी जिसमें 19 जवान शहीद हुए.

इन शहीदों का बदला लेने विक्की कौशल अपनी फिल्म के जरिए 29 सितंबर 2016 को आतंकवादियों को उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराने में कामयाब होते है. पर्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक की इस कहानी को डायरेक्टर आदित्य धर ने खुद लिखी है और निर्देशित भी की है. फिल्म का टीजर देख अब विक्की कौशल के फैंस उनके जबरदस्त लुक और एक्टिंग की तारीफ कर रहे है. तो कुछ फैंस के रोंगटे भी खड़े हो गए है.

वहीं कुछ फैंस टीजर में यामी गौतम को भी ढूंढते नजर आए क्योंकि पूरे टीजर में बस विक्की कौशल ही छाए हुए है. एक के बाद एक दमदार फिल्में दे रहे विक्की कौशल को अब फैंस ऊरी में देखने के लिए बेताब है. लेकिन उन्हें अगले 11 जनवरी 2019 तक का इंतजार करना होगा जब फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में परेश रावल अजीत डोभाल की भूमिका में नजर आएंगे, तो टीवी एक्टर मोहित रैना भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे. लेकिन सबकी निगाहें तो बस विक्की कौशल पर टिकी हुई है जो हर घर में घुसकर सबके दिलों पर राज करने आ रहे है.

https://twitter.com/CrimzinDesouza/status/1045562146673881088

https://twitter.com/Omg_its_Apoorva/status/1045572807415947264

URI Teaser: उरी के दमदार टीजर में सरहद पर दुश्मनों से लोहा लेते दिखे विक्की कौशल

URI First Look Poster: विक्की कौशल-यामी गौतम की उरी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, हाथों में बंदूक थामे जंग के लिए तैया

Tags

Advertisement