बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बन रही विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर उरी का पहला गाना छल्ला..मैं लड़ जाना रिलीज हो गया है. गाने में विक्की कौशल को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयारी करते हुए दिखाया गया है. गाने का म्यूजिक सुनकर और वीडियो देखकर हर किसी के में मन में देशभक्ति की भावना जाग जाएगी. बताया जा रहा है कि यह गाना एक पंजाबी फॉल्क गाने का रिक्रिएशन है. गाने की वीडियो विक्की कौशल एक आर्मी अफसर के किरदार में काफी हैंडसम भी लग रहे हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में घुसकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बन रही फिल्म उरी के इस गाने को शाश्वत सचदेवा ने कंपोज किया है. वहीं कुमार ने गाने के बोल लिखे हैं. जबकि गाने में रोमी, विवेक हरिहरन और शाश्नत सचदेवा ने पावरफुल आवाज दी है. गाने के वीडियो में यामी गौतम भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आ रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे. ट्रेलर और टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म कितनी धमाकेदार रहने वाली है.
बता दें कि फिल्म 11 जनवरी 2019 को पूरे देशभर में रिलीज की जाएगी. फिल्म में असल जिंदगी में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक मिशन को करीबी से दिखाया जाएगा. फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर देखकर अंदाजा हो सकता है कि फिल्म में परेश रावल भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल का रोल कर रहे हैं.
URI The Surgical Strike New Teaser: उरी के दमदार टीजर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे विक्की कौशल
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…
Virat Kohli vs Sam Konstas: मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस…