बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी कल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. बुधवार शाम मुंबई में फिल्म उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, खास बात यह है कि आईनॉक्स में उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग केवल सैनिको के लिए विशेष प्रीमियर का आयोजन किया. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना समेत पूरी उरी टीम पहुंची. उरी स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल की कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी भी रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आईं.
जी हां उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी भी पोज देती नजर आईं. बुधवार को जवानों के लिए उरी की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. साल 2016 में उरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया है. फिल्म की कहानी इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल एक सैनिक की किरदार निभा रहे हैं.
उरी में यामी गौतम भी एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. हालांकि अभी अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर यामी किसका करदार निभा रही हैं, लेकिन उरी के ट्रेलर में यामी आतंकी से पूछताछ करती हुईं काफी बोल्ड और दमदार लुक में सामने आई थी.
राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शनि…
कानपुर के नवाबगंज इलाके में मंगलवार रात यानी 31 दिसंबर को एक सराफा कारोबारी के…
इस साल भी एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी से भरपूर रोमांचक फिल्में और वेब सीरीज आने वाली…
अरशद का कहना है कि हमारी जमीन पर गाँव वालों के कब्ज़ा कर लिया है।…
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को ऑफर दिया…
ज्यादा फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का यूज करना सही नहीं है. सोशल मीडिया का ज्यादा…