Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Screening: सैनिकों के लिए रखी गई उरी की विशेष स्क्रीनिंग, यामी गौतम, विक्की कौशल संग पहुंचीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी

Uri Screening: सैनिकों के लिए रखी गई उरी की विशेष स्क्रीनिंग, यामी गौतम, विक्की कौशल संग पहुंचीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी

Special screening of Uri: मुंबई में सैनिकों के लिए विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. उरी की विशेष स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल, यामी गौतम, मोहित रैना समेत पूरी स्टाऱ कास्ट पहुंची. विक्की कौशल की कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी भी उरी स्क्रीनिंग पर पहुंचीं.

Advertisement
Special screening of Uri
  • January 10, 2019 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी कल 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. बुधवार शाम मुंबई में फिल्म उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, खास बात यह है कि आईनॉक्स में उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग केवल सैनिको के लिए विशेष प्रीमियर का आयोजन किया. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में विक्की कौशल, यामी गौतम और मोहित रैना समेत पूरी उरी टीम पहुंची. उरी स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल की कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी भी रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आईं.

जी हां उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी भी पोज देती नजर आईं. बुधवार को जवानों के लिए उरी की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. साल 2016 में उरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राइक किया है. फिल्म की कहानी इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल एक सैनिक की किरदार निभा रहे हैं. 

उरी में यामी गौतम भी एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. हालांकि अभी अभी तक यह साफ नहीं है कि आखिर यामी किसका करदार निभा रही हैं, लेकिन उरी के ट्रेलर में यामी आतंकी से पूछताछ करती हुईं काफी बोल्ड और दमदार लुक में सामने आई थी. 

 

Uri The Surgical Strike Movie Review: विक्की कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में फिल्मी एक्शन और इमोशंस का भरपूर डोज, पीएम मोदी भी हैं

Uri Movie Teaser Video: विक्की कौशल की उरी रिलीज से ठीक 4 दिन पहले सामने आया फिल्म से बेहद दमदार टीजर

 

 

Tags

Advertisement