बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Uri Movie Review, Celebrity, Audience reaction: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी आज शुक्रवार 11 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. उरी को लेकर सिनेमाघरों में दर्शकों के उत्साह को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरुआत कर सकती है. विक्की कौशल की फिल्म उरी दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत रही है. इतना ही नहीं उरी को फिल्म समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. उरी में एक्शन सीन्स की भरमार है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
विक्की कौशल की फिल्म उरी को फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने काफी इम्पेक्टफुल बताया है. तरण आदर्श ने देशभक्ति की भावना से भरपूर आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी को 3.5 स्टार दिए हैं. आदित्य धर ने फिल्म उरी से बतौर निर्देशन बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं रोहित जयसवाल ने उरी को माइंडब्लॉविंग बताया है. इसके अलावा फिल्मफेयर ने विक्की कौशल की फिल्म उरी को 3.5 स्टार दिए हैं. बॉलीवुड सितारों ने उरी की कहानी को बेहद दमदार बताया है.
उरी साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सैनिकों के रिवेंज के तौर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. उरी में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को काफी बेहतरीन तरीके से रीक्रिएट किया गया है.
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…