Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Movie Review, Celebrity, Audience reaction: विक्की कौशल- यामी गौतम की फिल्म उरी ने जीता हर किसी का दिल

Uri Movie Review, Celebrity, Audience reaction: विक्की कौशल- यामी गौतम की फिल्म उरी ने जीता हर किसी का दिल

Uri Movie Review, Celebrity, Audience reaction: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर 11 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम के साथ परेश रावल और मोहित रैना के अभिनय की जमकर तारीफ की जा रही है. उरी को दर्शकों के साथ-साथ, समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं.

Advertisement
Uri Movie Review, Celebrity, Audience reaction
  • January 11, 2019 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.Uri Movie Review, Celebrity, Audience reaction: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी आज शुक्रवार 11 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. उरी को लेकर सिनेमाघरों में दर्शकों के उत्साह को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी शुरुआत कर सकती है. विक्की कौशल की फिल्म उरी दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी दिल जीत रही है. इतना ही नहीं उरी को फिल्म समीक्षकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. उरी में एक्शन सीन्स की भरमार है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

विक्की कौशल की फिल्म उरी को फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने काफी इम्पेक्टफुल बताया है. तरण आदर्श ने देशभक्ति की भावना से भरपूर आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी को 3.5 स्टार दिए हैं. आदित्य धर ने फिल्म उरी से बतौर निर्देशन बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वहीं रोहित जयसवाल ने उरी को माइंडब्लॉविंग बताया है. इसके अलावा फिल्मफेयर ने विक्की कौशल की फिल्म उरी को 3.5 स्टार दिए हैं. बॉलीवुड सितारों ने उरी की कहानी को बेहद दमदार बताया है.

उरी साल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सैनिकों के रिवेंज के तौर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. उरी में भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को काफी बेहतरीन तरीके से रीक्रिएट किया गया है.

https://twitter.com/Ashwinyiyer/status/1083083786772987904

https://twitter.com/teamrb_/status/1083373690585300993

Uri Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी की बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग !

Vicky Kaushal Uri The Surgical Strike Release: विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज, जोशीले अंदाज में फिल्मीं सितारों ने किया चीयर्स

Tags

Advertisement