Uri Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का सातवें हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. उरी पहले ही 200 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है. उरी के बाद मणिकर्णिका, ठाकरे, गली बॉय, टोटल धमाल, लुका छिपी, सोन चिड़िया जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का सातवें हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. उरी पहले ही 200 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है. उरी के बाद मणिकर्णिका, ठाकरे, गली बॉय, टोटल धमाल, लुका छिपी, सोन चिड़िया जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इन फिल्मों की रिलीज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर उरी की कमाई लगातार जारी है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अभी जलवा बरकरार है. उरी के बाद बॉक्स ऑफिस कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. कई फिल्मों के रिलीज के बाद भी उरी की कमाई जारी है. इतना ही नहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि उरी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा के लाइफटाइम बिज को भी क्रॉस कर सकती है.
बता दें कि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक अब तक 283.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. शनिवार को फिल्म ने 78 लाख रुपए कमाए हैं वहीं शुक्रवार को 38 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है.
#UriTheSurgicalStrike is unshakable… Unaffected by new films week after week… All set to cross *lifetime biz* of #Simmba [third highest grosser of 2018]…Has an outside chance of touching ₹ 250 cr… [Week 8] Fri 38 lakhs, Sat 78 lakhs. Total: ₹ 238.52 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2019