बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम और मोहित रैना की फिल्म उरी 11 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. बुधवार को सैनिकों के लिए उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. उरी की स्पेशल स्क्रीनिंग में यामी गौतम, मोहित रैना, ईशान खट्टर, विक्की कौशल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे. विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है. उरी को फिल्म समीक्षकों से शानदार रिव्यू मिले हैं, जिसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि उरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर सकती है.
जी हां विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर शानदारा ओपनिंग के लिए तैयार है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर 6 से 7 करोड़ रुपए तक का बिजनेस कर सकती है. 5 करोड़ की शानदार ओपनिंग कर फिल्म उरी के वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा भी देखा जा सकता है. उरी में विक्की कौशल एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में सर्जिकल स्ट्राइक करते नजर आएंगी. फिल्म में परेश रावल NSA चीफ अजीत डोभाल का रोल प्ले कर रहे हैं.
फिल्म में टीवी स्टाऱ मोहित रैना भी एक आर्मी ऑफिसर का ही दमदार रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं यामी गौतम के किरदार की झलक ट्रेलर में देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यामी फिल्म में कितने दबंग रोल में नजर आने वाली हैं.
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…