Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Box Office Collection Day 7: पहले ही हफ्ते में विक्की कौशल की उरी ने तोड़ा राजी, स्त्री और बधाई हो का ये रिकॉर्ड

Uri Box Office Collection Day 7: पहले ही हफ्ते में विक्की कौशल की उरी ने तोड़ा राजी, स्त्री और बधाई हो का ये रिकॉर्ड

Uri Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने पहले ही हफ्ते में सोनू के टीटू की स्वीटी, आलिया भट्ट की फिल्म राजी, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री और आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म उरी ने सातवें दिन 70 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की है.

Advertisement
Vicky Kaushal's Uri The Surgical Strike Collects higher than SKTKS, Raazi, Stree and BadhaaiHo in Week 1
  • January 18, 2019 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल की फिल्म उरी का लगातार सातवें दिन भी जलवा बरकरार है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी ने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ऊपर कमाई कर ली है. विक्की कौशल की फिल्म उरी ने पहले ही हफ्ते में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जी हां उरी बॉक्स ऑफिस पर सोनू के टीटू की स्वीटी, आलिया भट्ट की फिल्म राजी, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री और आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो जैसी फिल्मों के फर्स्ट वीक कलेक्शन को पीछे छोड़ आगे निकल चुकी है.

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म उरी के सातवें दिन का कलेक्शन शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने उरी का फर्स्ट वीक कलेक्शन शेयर करते हुए एक खास जानकारी भी दी है. दरअसल, फिल्म उरी का फर्स्ट वीक कलेक्शन 70.94 करोड़ रुपए रहा है. जबकि सोनू के टीटू की स्वीटी ने पहले दिन 45.94 करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि आलिया भट्ट की फिल्म राजी का फर्स्ट डे कलेक्शन  56.59 करोड़ रुपए था और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के 8 दिनों का कलेक्शन 60.39 करोड़ रुपए रहा है.

वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो ने 8 दिनों में 66.10 करोड़ रुपए जुटा लिए थे. बता दें कि ये चारों फिल्में गुरुवार को रिलीज हुई है और ये तीनों फिल्मों के 8 दिन का कलेक्शन है जबकि विक्की कौशल की उरी ने केवल 7 दिनों में इनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Uri Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की फिल्म उरी ने पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर की छप्पड़ फाड़ कमाई

Uri Opening Weekend Collection: बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी, ओपनिंग वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Tags

Advertisement