बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 11 जनवरी को रिलीज हुई एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए फैन्स बॉलीवुड के नए नेशनल क्रश विक्की कौशल की जमकर तारीफ कर रहे है. फिल्म समीक्षकों से भी उरी को शानदार रिव्यू मिल चुके है और चौथे दिन फिल्म ने बढ़िया कमाते हुए 46 करोड़ की कमाई कर ली है. और अब फिल्म उरी अपने पांचवे दिन 50 करोड़ की कमाई कर लेगी.
फिल्म ने सोमवार को 11 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद पांचवे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है. बॉलीवुड के यंग एक्टर्स इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है और विक्की कौशल अपनी पिछली फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है. अपनी पहली फिल्म की हिट के बाद विक्की कौशल लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं और इस साल की उनकी पहली रिलीज फिल्म उरी भी अब उनकी हिट लिस्ट में शामिल हो गई है.
एक तरफ जहां फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में यामी गौतम को भी उनके रोल के लिए खूब वाहवाही मिल रही है. फिल्म उरी की हिट के बाद विक्की कौशल अब फिल्ममेकर करण जौहर के साथ उनकी अगली फिल्म तख्त में नजर आएंगे. इसके अलावा वह करण जौहर द्वारा प्रोड्यूसड हॉरर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर नजर आएंगी.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…