Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस धमाल, पांचवे दिन कर सकती है 50 करोड़ पार कमाई

Uri Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस धमाल, पांचवे दिन कर सकती है 50 करोड़ पार कमाई

Uri Box Office Collection Day 5: एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी; द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की पहली हिट फिल्म बन गई है. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म उरी ने चार दिनों के अंदर 40 करोड़ के पार कमा चुकी है और पांचवे दिन फिल्म 50 करोड़ के पार हो जाएगी. फिल्म उरी पांचवे दिन 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. अपनी एक्टिंग से फैन्स के दिलों में जगह बना चुके विक्की कौशल अब करण जौहर के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए है.

Advertisement
vicky kaushal starrer uri may cross 50 crores today on day 5
  • January 15, 2019 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 11 जनवरी को रिलीज हुई एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए फैन्स बॉलीवुड के नए नेशनल क्रश विक्की कौशल की जमकर तारीफ कर रहे है. फिल्म समीक्षकों से भी उरी को शानदार रिव्यू मिल चुके है और  चौथे दिन फिल्म ने बढ़िया कमाते हुए 46 करोड़ की कमाई कर ली है. और अब फिल्म उरी अपने पांचवे दिन 50 करोड़ की कमाई कर लेगी.

फिल्म ने सोमवार को 11 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद पांचवे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है. बॉलीवुड के यंग एक्टर्स इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है और विक्की कौशल अपनी पिछली फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है. अपनी पहली फिल्म की हिट के बाद विक्की कौशल लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं और इस साल की उनकी पहली रिलीज फिल्म उरी भी अब उनकी हिट लिस्ट में शामिल हो गई है.

एक तरफ जहां फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में यामी गौतम को भी उनके रोल के लिए खूब वाहवाही मिल रही है. फिल्म उरी की हिट के बाद विक्की कौशल अब फिल्ममेकर करण जौहर के साथ उनकी अगली फिल्म तख्त में नजर आएंगे. इसके अलावा वह करण जौहर द्वारा प्रोड्यूसड हॉरर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर नजर आएंगी.

Uri Opening Weekend Collection: बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी, ओपनिंग वीकेंड पर कमाए इतने करोड़

Vicky Kaushal in Karan Johar Horror-Comedy: उरी के बाद करण जौहर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में भूमि पेडनेकर संग विक्की कौशल करेंगे रोमांस

Tags

Advertisement