Uri Box Office Collection Day 5: एक्टर विक्की कौशल की फिल्म उरी; द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की पहली हिट फिल्म बन गई है. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म उरी ने चार दिनों के अंदर 40 करोड़ के पार कमा चुकी है और पांचवे दिन फिल्म 50 करोड़ के पार हो जाएगी. फिल्म उरी पांचवे दिन 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. अपनी एक्टिंग से फैन्स के दिलों में जगह बना चुके विक्की कौशल अब करण जौहर के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लगे हुए है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 11 जनवरी को रिलीज हुई एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिए फैन्स बॉलीवुड के नए नेशनल क्रश विक्की कौशल की जमकर तारीफ कर रहे है. फिल्म समीक्षकों से भी उरी को शानदार रिव्यू मिल चुके है और चौथे दिन फिल्म ने बढ़िया कमाते हुए 46 करोड़ की कमाई कर ली है. और अब फिल्म उरी अपने पांचवे दिन 50 करोड़ की कमाई कर लेगी.
फिल्म ने सोमवार को 11 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद पांचवे दिन इसके 12 करोड़ कमाने की उम्मीद है. बॉलीवुड के यंग एक्टर्स इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए है और विक्की कौशल अपनी पिछली फिल्मों के जरिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है. अपनी पहली फिल्म की हिट के बाद विक्की कौशल लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं और इस साल की उनकी पहली रिलीज फिल्म उरी भी अब उनकी हिट लिस्ट में शामिल हो गई है.
#UriTheSurgicalStrike is unshakable… Excellent on Day 4… Higher than Day 1… Will cross ₹ 50 cr today… Trending better than #Raazi, #Stree and #BadhaaiHo… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr, Mon 10.51 cr. Total: ₹ 46.24 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2019
एक तरफ जहां फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म में यामी गौतम को भी उनके रोल के लिए खूब वाहवाही मिल रही है. फिल्म उरी की हिट के बाद विक्की कौशल अब फिल्ममेकर करण जौहर के साथ उनकी अगली फिल्म तख्त में नजर आएंगे. इसके अलावा वह करण जौहर द्वारा प्रोड्यूसड हॉरर फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ पहली बार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर नजर आएंगी.