बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. फिल्म को लेकर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार 11 करोड़ से ऊपर की कमाई कर तहलका मचा दिया है. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी तीसरे दिन रविवार को भी धमाकेदार कमाई कर सकती है.
उन्हें उरी के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा है कि फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.75 करोड़ रुपए जुटाए हैं. जबकि आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म उरी ने पहले दिन शुक्रवार को 8.20 करोड़ की कमाई की थी. कुल मिलाकर विक्की कौशल की फिल्म उरी दो दिन में करीब 20 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
उरी भारतीय सेना द्वारा साल 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में उरी आतंकी हमले को भी रिक्रिएट किया गया है. उरी के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर भी रिलीज हुई है. द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म उरी को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…