बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. उरी न सिर्फ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है, बल्कि फिल्म ने पिछले सालों की कई बड़ी फिल्में के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिए है. दरअसल विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी ने साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का भी एक रिकॉर्ड ध्वंस्त कर दिया है. फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर चौथा सप्ताह भी काफी शानदार है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट फिल्म फिल्म उरी के कलेक्शन की अपटेड दी है. उन्होंने बताया कि विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 189.76 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म ने 24 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ की कमाई की है यानि चौथे हफ्ते भी उरी जलवा बरकरार है. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया है कि उरी ने एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने 23 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.35 कऱोड़ और 24 वें दिन 7.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. जबकि फिल्म उरी के डे 23 का कलेक्शन 6.53 करोड़ और 27वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.71 करोड़ रहा है. यानि इस मामले में विक्की कौशल की उरी प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है. करीब 45 करोड़ की बजट में तयार हुई फिल्म उरी अब सिर्फ अपना मुनाफा कमा रही है. उरी का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन पहले ही 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…