Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Uri Box Office Collection Day 24: विक्की कौशल की फिल्म उरी ने तोड़ा प्रभास की बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड

Uri Box Office Collection Day 24: विक्की कौशल की फिल्म उरी ने तोड़ा प्रभास की बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड

Uri Box Office Collection Day 24: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते भी जलवा बरकरार है. विक्की कौशल की फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 का भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
Vicky Kaushal's film Uri breaks this record of Prabhas starrer Bahubali 2
  • February 4, 2019 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर हर रोज नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. उरी न सिर्फ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है, बल्कि फिल्म ने पिछले सालों की कई बड़ी फिल्में के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिए है. दरअसल विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी ने साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का भी एक रिकॉर्ड ध्वंस्त कर दिया है. फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर चौथा सप्ताह भी काफी शानदार है. 

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट फिल्म फिल्म उरी के कलेक्शन की अपटेड दी है. उन्होंने बताया कि विक्की कौशल की फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 189.76 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म ने 24 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ की कमाई की है यानि चौथे हफ्ते भी उरी जलवा बरकरार है. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी बताया है कि उरी ने एक्टर प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 का  एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

दरअसल, एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने 23 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.35 कऱोड़ और 24 वें दिन 7.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. जबकि फिल्म उरी के डे 23 का कलेक्शन 6.53 करोड़ और 27वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.71 करोड़ रहा है. यानि इस मामले में विक्की कौशल की उरी प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ चुकी है. करीब 45 करोड़ की बजट में तयार हुई फिल्म उरी अब सिर्फ अपना मुनाफा कमा रही है. उरी का वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन पहले ही 200 करोड़ के पार पहुंच चुका है.

Rajkummar Rao with Ranveer Singh: राजकुमार राव समलैंगिक विषयों पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह के साथ करना चाहते हैं काम

Manikarnika Box Office Collection Day 10: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका अब तक कर चुकी है इतने करोड़ का बिजनेस

Tags

Advertisement