Uri Box Office Collection Day 23: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. उरी 200 करोड़ रुपए की क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है. विक्की कौशल की फिल्म उरी साल 2016 में इंडियन आर्मी द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक इस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. विक्की कौशल की फिल्म उरी का चौथे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. उरी जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म ने उरी ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे को भी कड़ी टक्कर दे रखी है. इसके अलावा विक्की कौशल की उरी के चौथे हफ्ते शनिवार का कलेक्शन सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के दूसरे दिन की कमाई से भी ज्यादा है.
दरअसल, तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म उरी की कमाई सांझा की है. उन्होंने बताया है कि फिल्म ने 23 वें दिन शनिवार को 6.35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अब तक मिलाकर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी इन चार हफ्तों में 180 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर चुकी है. अगर यही रफ्तार रही तो वो दिन भी दूर नहीं है जब फिल्म 200 कऱोड़ रुपए का जादूई आंकड़ा भी पार कर लेगी.
विक्की कौशल की फिल्म उरी का वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. बता दें कि करीब 35 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म उरी अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है.
#UriTheSurgicalStrike remains the first choice of moviegoers… Continues to pose tough competition to all films – new as well as holdover titles… [Week 4] Fri 3.40 cr, Sat 6.35 cr. Total: ₹ 180.82 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2019
Uri Worldwide Box Office Collection Day 19: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई विक्की कौशल की फिल्म उरी